ब्रेकिंग:

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा अपरिहार्य कारणों से निम्न गाड़ियों का निरस्तीकरण / मार्ग परिवर्तन निम्नवत्

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा अपरिहार्य कारणों से गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत् किया गया है।
निरस्तीकरण :

  • दुर्ग से 22, 23, 24, 25 एवं 26 फरवरी, 2025 को तथा छपरा से 24, 25, 26, 27 एवं 28 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15160/15159 दुर्ग-छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • दादर से 22, 23 एवं 25 फरवरी, 2025 को तथा गोरखपुर से 24, 25 एवं 27 फरवरी, 2025 को चलने वाली 01027/01028 दादर-गोरखपुर-दादर विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22 एवं 25 फरवरी, 2025 को तथा छपरा से 24 एवं 27 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • सूरत से 23, 24 एवं 26 फरवरी, 2025 को तथा छपरा से 25, 26 एवं 28 फरवरी, 2025 को चलने वाली 19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 23, 24 एवं 26 फरवरी, 2025 को तथा गोरखपुर से 25, 26 एवं 28 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • दादर से 24 एवं 26 फरवरी, 2025 को तथा बलिया से 26 एवं 28 फरवरी, 2025 को चलने वाली 01025/01026 दादर-बलिया-दादर विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • उधना से 25 फरवरी, 2025 को तथा बनारस से 26 फरवरी, 2025 को चलने वाली 20961/20962 उधना-बनारस-उधना एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • अहमदाबाद से 25 फरवरी, 2025 को तथा गोरखपुर से 26 फरवरी, 2025 को चलने वाली 19489/19490 अहमदाबाद-गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • कानपुर अनवरगंज से 26 एवं 27 फरवरी, 2025 को तथा गोरखपुर से 25 एवं 26 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15003/15004 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • ग्वालियर से 25 एवं 26 फरवरी, 2025 को तथा बनारस से 26 एवं 27 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11107/11108 ग्वालियर-बनारस-ग्वालियर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • दुर्ग से 26 फरवरी, 2025 को तथा नौतनवा से 28 फरवरी, 2025 को चलने वाली 18201/18202 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 26 फरवरी, 2025 को तथा गोरखपुर से 28 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11081/11082 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 21 फरवरी, 2025 को एवं झूसी से 22 फरवरी, 2025 को चलने वाली 05004/05003 गोरखपुर-झूसी-गोरखपुर विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
    मार्ग परिवर्तन-
  • डाँ0 एम.जी. आर. चेन्नै सेन्ट्रल से 24 फरवरी, 2025 को चलने वाली 12669 डा. एम.जी. आर. चेन्नै सेन्ट्रल-छपरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग इटारसी-मानिकपुर-प्रयागराज जं.-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटारसी-बीना-वीरंगना लक्ष्मीबाई जं.(झांसी)-कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी।
  • उधना से 25 फरवरी, 2025 को चलने वाली 20933 उधना-दानापुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग इटारसी-मानिकपुर-प्रयागराज जं.-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटारसी-बीना-वीरंगना लक्ष्मीबाई जं.(झांसी)-कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी।
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 25 एवं 26 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग इटारसी-मानिकपुर-प्रयागराज जं.-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटारसी-बीना-वीरंगना लक्ष्मीबाई जं.(झांसी)-कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी।
  • पटना से 25 फरवरी, 2025 को चलने वाली 22670 पटना-एरणाकुलम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज जं.-मानिकपुर-इटारसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल-वीरागंना लक्ष्मीबाई जं.(झांसी)-बीना-इटारसी के रास्ते चलाई जायेगी।
  • जयनगर से 25 एवं 26 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज जं.-मानिकपुर-इटारसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल-वीरागंना लक्ष्मीबाई जं.(झांसी)-बीना-इटारसी के रास्ते चलाई जायेगी।
  • बनारस से 26 फरवरी, 2025 को चलने वाली 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं.-मानिकपुर-इटारसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल-वीरागंना लक्ष्मीबाई जं.(झांसी)-बीना-इटारसी के रास्ते चलाई जायेगी।
  • पुणे से 26 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग इटारसी-मानिकपुर-प्रयागराज जं.-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झंासी)-कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी।
  • छपरा से 26 फरवरी, 2025 को चलने वाली 12670 छपरा-डाँ0 एम.जी. आर. चेन्नै सेन्ट्रल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज जं.-मानिकपुर-इटारसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल-वीरागंना लक्ष्मीबाई जं.(झांसी)-बीना-इटारसी के रास्ते चलाई जायेगी।
  • दानापुर से 26 फरवरी, 2025 को चलने वाली 20934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज जं.-मानिकपुर-इटारसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल-वीरागंना लक्ष्मीबाई जं.(झांसी)-बीना-इटारसी के रास्ते चलाई जायेगी।
  • दरभंगा से 26 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज जं.-मानिकपुर-बीना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल-वीरागंना लक्ष्मीबाई जं.(झांसी)-बीना के रास्ते चलाई जायेगी।
  • रांची से 26 फरवरी, 2025 को चलने वाली 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज जं.-मानिकपुर-इटारसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल-वीरागंना लक्ष्मीबाई जं.(झांसी)-बीना-इटारसी के रास्ते चलाई जायेगी।
Loading...

Check Also

प्रदेश की जनता को खुशहाली की ओर ले जाने वाला बजट है : मौर्य

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उत्तर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com