
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : “पूर्वांचल में कैंसर के उपचार के सबसे मजबूत स्तंभों में से एक और पूर्वोत्तर रेलवे भारतीय कैंसर संस्थान (अब होमी भाभा कैंसर संस्थान) की प्रसिद्ध रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. टी लक्ष्मी का 72 वर्ष की अवस्था में मंगलवार 04 मार्च,2025 को निधन हो गया।
मूल रूप से दक्षिण भारत की रहने वाली डॉ टी.लक्ष्मी का जन्म 02 अक्टूबर,2025 को विशाखापत्तनम में हुआ था। उन्होंने एमबीबीएस की डिग्री एमकेसीजी मेडिकल कालेज परमपुर, उड़ीसा से तथा एम एस रेडियोलॉजिस्ट की डिग्री वैलुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, उड़ीसा से ली थी। आप यूपीएससी के माध्यम से रेलवे की सेवा में 1981 में आईं थी और अपने 33 वर्ष के कार्यकाल में अनगिनत कैंसर रोगियों की देखभाल और कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।
पूर्वांचल के हर गांव में एक कैंसर सर्वाइवर है, जिसने उनके पास इलाज करवाया। अपने क्षेत्र में अग्रणी, डॉ. टी लक्ष्मी मैम ने पिछले 40 वर्षों में अटूट दया, सहानुभूति और विशेषज्ञता के साथ हजारों रोगियों का इलाज किया, एक ऐसे युग में जब ऑन्कोलॉजी में विशेषज्ञता बहुत कम थी। कैंसर की जटिलताओं के बारे में उनके असाधारण कौशल और गहरी समझ ने उन्हें अपने साथियों का सम्मान और प्रशंसा और अपने रोगियों का आभार अर्जित किया।
वर्ष 2014 में सेवानिवृत्त होने के बाद भी वाराणसी में ही रहकर कैंसर रोगियों की सेवा में जुटी रहीं। आपकी करुणा, आपकी विशेषज्ञता, आपकी शिक्षाएँ और दूसरों की देखभाल के प्रति आपका अटूट समर्पण कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।