ब्रेकिंग:

पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी मण्डल में डॉ अम्बेडकर की 134वीं जयंती का हुआ आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मंडल कार्यालय के भारतेन्दु सभागार कक्ष में मंगलवार 15 अप्रैल,2025 को बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती पर उनके द्वारा बाबा साहब के चित्र पर मालार्पण कर शुभारंभ किया गया ।
अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) रोशन लाल यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, मंडल वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) आर एन सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (C&W) अभिनव पाठक,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय,वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस रामाकृष्णन, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अभिषेक राय, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेंद्र पाल तथा कार्मिक विभाग के निरीक्षकों समेत अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी एशोसिएशन के अध्यक्ष, ओ.बी.सी. यूनियन के अध्यक्ष,आल इण्डिया मेंस कांग्रेस के अध्यक्ष एवं रेल कर्मचारियों ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि समर्पित कर श्रद्धांजली दी ।

इस अवसर पर अनुसूचित जाति/जनजाति एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार,/ओ.बी.सी. एसोसिएशन के अध्यक्ष बी.एन. यादव, आल इण्डिया मेन्स कान्ग्रेस के अध्यक्ष मनोज कुमार,अन्य कर्मचारी एशोसिएशन के सदस्यों / पदाधिकारियों एवं रेल कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम में बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि समर्पित कर श्रद्धांजली दी !
09 अप्रैल 2025 को भारतेन्दु सभागार कक्ष अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित “सामाजिक न्याय के वास्तुकार” विषयक निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले हित निरीक्षक शिवम कुमार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रवर लिपिक सुरेन्द्र यादव एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले तकनीशियन हैप्पी चौहान को क्रमश: रुपये 2000/-,1500/- 1000 रुपये का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र मंडल रेल प्रबंधक द्वारा प्रदान किया गया । कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन मंडल कार्मिक अधिकारी (इंचार्ज) अभिनव कुमार सिंह ने किया ।

Loading...

Check Also

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश देश में टाप पर

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com