ब्रेकिंग:

आधी आबादी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए डबल इन्जन सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध : मौर्य

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार लखनऊ के अनौराकला, चिनहट में स्वयं सहायता समूहों की दीदियों द्वारा संचालित टी एच आरप्लान्ट का सघन निरीक्षण किया। टी एच आर प्लान्ट से तैयार किये जा रहे पुष्टाहार की बारीकियों व गुणवत्ता आदि के बारे में जानकारी हासिल की व महिलाओं से वार्ता करते हुए उनकी होने वाली आमदनी आदि के बारे में फीड बैक लिया। महिलाओं ने टी एच आर प्लान्ट से होने वाली आमदनी व अन्य विवरण की जानकारी देते हुए बताया कि इससे उनकी आमदनी बढ़ी है और उनके परिवार में खुशहाली आयी है।

फूड प्रोसेसिंग इकाइयों मे सोलर प्लांट लगाने में महिलाओं को 90 प्रतिशत अनुदान की व्यवस्था खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति में की गयी है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि टी एच आर प्लान्टों के संचालन से महिलाओं के जीवन में खुशहाली आ रही है, प्रदेश में 204 टी एच आर प्लान्ट स्थापित हैं ! उप मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान महिलाओं द्वारा बताया गया है पहले उनका बिजली का बिल लगभग सवा लाख आता था, सोलर प्लांट लगाने के बाद बिल लगभग 35 हजार आ रहा है।

उप मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस रेस्पी बेस्ड अनुपूरक पुष्टाहार उत्पादन इकाई में 10 स्वयं सहायता समूहों की चयनित दीदियों द्वारा कार्य किया जा रहा है, जहां पर पंजीरी,आटा बेशन हलुआ, मूंग दाल खिचड़ी, आटा बेशन बर्फी आदि 6 चीजें बनाई जा रही है। उप मुख्यमंत्री ने महिलाओं से वार्ता करते हुए उनके सुझाव भी लिये और उनके काम की तारीफ की। यह यूनिट रू 90 लाख की धनराशि से तैयार की गयी है। इस यूनिट को विस्तार देते हुए कम से कम 5 करोड़ की यूनिट की जाय। कहा कि इस यूनिट को माडल यूनिट बनाया जायेगा अन्य कम्पनियों से टाइअप करने पर भी विचार किया जाय।

Loading...

Check Also

पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के गोरखपुर ज. पर स्टेशन महोत्सव का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के गोरखपुर जं. रेलवे स्टेशन …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com