
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मंगलवार 15 अप्रैल 2025 को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडलीय कार्यालय में मण्डल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा द्वारा टिकट चेकिंग में अपनी उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान करके रेल राजस्व में वृद्धि करने वाले मण्डल के वाणिज्य विभाग की टिकट चेकिंग शाखा के कुल 06 कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया I इन कर्मचारियों के नाम क्रमशः प्रमोद कुमार भसीन, CTI/ लखनऊ, दिवाकर तिवारी, CTI/ लखनऊ, महेश कुमार यादव, CTI/ वाराणसी, संजय कुमार भारती, TTE/वाराणसी, राजेन्द्र कुमार यादव, TTE/ सुल्तानपुर एवं राकेश कुमार, TTE/ सुल्तानपुर हैं I
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा ने पुरस्कार विजेता कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए सभी को बधाई दी तथा उनका उत्साहवर्धन किया I उन्होंने इन कर्मचारियों का मनोबल ऊंचा करते हुए उनसे भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता एवं संकल्पित भावना से कार्य करने की अपेक्षा की I इस मौके पर उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, कुलदीप तिवारी ने भी कर्मचारियों की इस उपलब्धि पर हर्ष प्रकट किया I