सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयागराज : सोमवार दिनांक 20 जनवरी 2025 को मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ एस. एम. शर्मा का मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ प्रयागराज नगर में आगमन हुआ I उनके इस आगमन का उद्देश्य मौनी अमावस्या एवं आगामी पर्वों पर मण्डल द्वारा यात्री सुविधा एवं भीड़ प्रबंधन की नीतियों की दिशा में की जाने वाली अग्रिम तैयारियों की जानकारी प्राप्त करना तथा इस दिशा में अपने सुझाव और आवश्यक निर्देश देना था I सोमवार के इस निरीक्षण के प्रमुख बिन्दु निम्नवत हैं :-
मण्डल रेल प्रबंधक ने प्रयाग जं. स्टेशन पर पहुंचकर एकीकृत कमांड सेंटर का निरीक्षण किया ! उन्होंने परिसर का अवलोकन किया तथा मौनी अमावस्या के अवसर पर भारी भीड़ के आने की प्रबल संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए यात्री आश्रय, शौचालय, स्वच्छता, खानपान, सुरक्षा एवं स्पेशल मेला गाड़ियों के संरक्षित परिचालन की व्यवस्थाओं को परखा !
मण्डल रेल प्रबंधक ने एकीकृत कमांड सेंटर में सभी विभागों के कंट्रोलरों के साथ आयोजित मीटिंग को संबोधित किया I इस मीटिंग में सुगम गाड़ी परिचालन, सुरक्षा, संरक्षा,आपात स्थितियों की संभावनाओं को समाप्त करना तथा किसी अप्रिय घटना की दशा में तुरंत किए जाने वाले प्रयासों जैसे अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर उन्होंने अपने सुझाव एवं निर्देश पारित किए !
उन्होंने राज्य प्रशासन के साथ तालमेल मिलाते हुए स्टेशन की ऐप्रोच रोड को खाली रखने एवं भीड़ प्रबंधन की प्रभावी नीतियों को अमल में लाते हुए सभी को आपस में मिलकर कार्य करने की सलाह दी !
इसके अतिरिक्त प्रयाग जं. स्टेशन पर मण्डल रेल प्रबंधक एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में देश के गर्व और स्वाभिमान के प्रतीक नए राष्ट्रध्वज का रोहण का समारोह आयोजित किया गया !