ब्रेकिंग:

कुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं के प्रबंधन हेतु मंडल रेल प्रबंधक ने बनारस एवं वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ-2025 के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के अवसर पर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के कुशल प्रबंधन हेतु मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने मंडल के बनारस एवं वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया और परिस्थिति तन्त्र समेत भीड़ नियंत्रण की सभी तैयारियों की समीक्षा की। ज्ञातव्य हो कि प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी के लिए नियमित अंतराल पर उक्त दोनों स्टेशनों से मेला स्पेशल गाड़ियां गुजर रहीं है तथा इसके अतिरिक्त यात्रियों की संख्या बढ़ने पर और स्पेशल गाड़ियों को संचालित करने की योजना बनाई गई है। इस दौरान यात्रियों को उक्त स्टेशनों पर बने होल्डिंग एरिया/यात्री आश्रय से लाकर सुरक्षित रूप से गाड़ियों में बैठाकर रवाना करने की पूरी प्रक्रिया को अत्यंत सुनियोजित रूप सभी विभागों के आपसी तालमेल द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न करना है ।

इसी क्रम में मंडल रेल प्रबन्धक/वाराणसी विनीत कुमार ने वाराणसी सिटी और बनारस रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं और भीड़ प्रबंधन की समीक्षा की। उन्होंने मंडलीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सकुर्लेटिंग एरिया में एंट्री-एग्जिट पॉइंट, यात्री आश्रय, सुरक्षा व संरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की और आवश्यक निर्देश पारित किए। मंडल रेल प्रबंधक ने वाराणसी सिटी एवं बनारस स्टेशनों का निरीक्षण कर परिचलनिक व्यवस्था में संरक्षा भी परखी और वाराणसी सिटी स्टेशन पर यात्रियों से संवाद कर उन्हें ई-टिकटिंग व डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहित किया। बनारस स्टेशन पर भारी भीड़ को देखते हुए वाराणसी सिटी स्टेशन से मेला स्पेशल ट्रेनों के संचालन की संभावनाओं पर भी विचार किया गया। मंडल रेल प्रबंधक ने एक औपचारिक वार्ता में बताया कि महाशिवरात्रि पर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी विभागों को तालमेल के साथ भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करने और महाकुम्भ यात्रियों की यात्रा को आरामदायक व यादगार बनाने के निर्देश दिए।

इस निरीक्षण के दौरान इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक(ऑपरेशन) राजेश कुमार सिंह,अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ्रास्ट्रक्चर) रोशन लाल यादव,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) राकेश रंजन,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह,वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस रामकृष्णन, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण) आर एन सिंह,मंडल वाणिज्य प्रबंधक रमेश पांडेय समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
महाशिवरात्रि पर यात्रियों के कुशल प्रबंधन के लिए मंडल रेल प्रबंधक ने मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों को निम्नलिखित दिशा निर्देश दिए हैं। बनारस एवं वाराणसी सिटी स्टेशनों के अन्दर एवं बाहर भीड़ की सटीक मॉनिटरिंग,मेला स्पेशल गाड़ियों एवं यात्रियों की सुविधा की मॉनिटरिंग करने, यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी देने, एक स्थान पर भीड़ एकत्र होने से बचाने एवं उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने,यात्रियों को ट्रेनों एवं उनकी स्थिति की सटीक जानकारी देने के लिये वाराणसी सिटी एवं बनारस स्टेशनों पर 3 सहयोग काउंटर भी संचालित किये गये हैं, जो 24 घंटे सहयोग प्रदान करेंगे।
इसके साथ-साथ महाकुंभ स्नान के बाद काशीविश्वनाथ दर्शन की इच्छा लेकर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बनारस रेलवे स्टेशन पर भी भीड़ प्रबंधन हेतु समुचित व्यवस्था की गई है जिसमें होल्डिंग एरिया,यात्री आश्रय केन्द्र,पृथक निकास एवं प्रवेश द्वार,प्लेटफॉर्म पर स्टील खम्बों व रस्सियों से बैरिकेडिंग की गई है।

बनारस रेलवे स्टेशन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक उपलब्ध रहकर सहायक सुरक्षा आयुक्त नागेन्द्र महादेव यादव एवं रेल सुरक्षा बल बनारस टीम के साथ बनारस रेलवे स्टेशन पर दोनों प्रवेश द्वारों,प्लेटफार्मों,फुट ओवर ब्रिजों,सामान्य यात्री हॉल,खान-पान स्टालों एवं सर्कुलेटिंग एरिया के मुख्य प्रवेश एवं निकास द्वारों पर भीड़ प्रबंधन एवं अन्य व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे ! इस दौरान वे यात्रियों से अनुरोध करेंगे की वे एक स्थान पर भीड़ इकट्ठी न करें I जिन यात्रियों को दूसरे स्टेशन से गाड़ियाँ पकड़नी है ऐसे सैकड़ों यात्रियों से वार्तालाप कर मार्ग दर्शन भी देंगे !
इस दौरान प्रतीक्षारत यात्रियों को होल्डिंग एरिया में अपनी गाड़ी के प्लेटफार्म पर प्लेस होने पर ही प्लेटफार्म पर आने की अपील के साथ भेजा जाएगा I इसके साथ ही साथ यात्रियों को मेला स्पेशल गाड़ियों की सूचनाएं लगातार प्रसारित की जाएंगी ! बिना उचित कारण के प्लेटफार्म पर इकट्ठा होने वाले यात्रियों को समय-समय पर हटाया जाएगा !
वाराणसी सिटी एवं बनारस स्थित स्टेशन परिसर, यात्री आश्रय स्थलों, पैदल उपरिगामी पुलों (एफ.ओ.बी.) एवं प्लेटफॉर्मों पर आर.पी.एफ.टीमों द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत मेगा माइक के माध्यम से यात्रियों को निर्देशित एवं जागरूक किया जाएगा !

Loading...

Check Also

राज्य ललित कला अकादमी एवं बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज के संयोजन में आयोजित काकोरी स्मृति कला उत्सव का समापन

पंचदेव यादव, काकोरी, लखनऊ : राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश एवं बाबू त्रिलोकी सिंह …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com