ब्रेकिंग:

मंडल रेल प्रबंधक ने अधिकारियों के साथ कमांड सेंटर में यात्री प्रबंधन एवं कुंभ मेला ट्रेनों के संचालन हेतु बैठक की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयाग जंक्शन : रविवार दिनांक 16 फरवरी 2025 को मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ एस.एम. शर्मा ने प्रयाग जंक्शन पर स्थित एकीकृत कमांड सेंटर में अपर मंडल रेल प्रबंधक सचिन वर्मा तथा मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में उन्होंने यात्रियों तथा श्रद्धालुओं की आने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए कुशल यात्री एवं भीड़ प्रबंधन करने तथा विभिन्न दिशाओं की ओर चलाई जाने वाली विशेष मेला गाड़ियों के निर्बाध और समयबद्ध परिचालन के संबंध में अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए इस विषय में अपने आवश्यक दिशा निर्देश पारित किये । मीटिंग में उन्होंने पलट प्रवाह के अंतर्गत मंडल के वाराणसी जंक्शन स्टेशन एवं अयोध्या धाम एवं अयोध्या कैंट स्टेशनों पर भी आवागमन करने वाली यात्रियों एवं दर्शनार्थियों की भारी संख्या को देखते हुए सारी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त और सुदृढ़ बनाने के संबंध में अपने सुझाव और निर्देश पारित किये। आज की मीटिंग के प्रमुख बिंदु इस प्रकार है:-

  • मंडल रेल प्रबंधक ने प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ जंक्शन, वाराणसी जंक्शन एवं अयोध्या के स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ एवं वाणिज्य कर्मियों को ड्यूटी पर लगाने की बात कही।
  • उन्होंने स्टेशनों के प्रवेश एवं निकास द्वारों पर सुनियोजित योजना बनाकर कार्य करने तथा यात्रियों के आवागमन को सुगम एवं आरामदायक बनाने और अतिरिक्त भीड़ का जमाव न होने देने की बात कही।
    •बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि जब तक यात्रियों की गाड़ी प्लेटफार्म पर नहीं लगती है तब तक यात्रियों को यात्री आश्रयों में ही रखा जाए। गाड़ी प्लेटफार्म पर लगने के उपरांत अनाउंसमेंट के द्वारा यात्रियों को सूचित किया जाए तथा यात्रियों को आराम से आश्रय से लाकर उनकी गाड़ियों के प्लेटफार्म पर पहुंचाकर गाड़ी में सुरक्षित रूप से बिठाकर सकुशल रवाना कर दिया जाए, ताकि प्लेटफार्म पर अनावश्यक भीड़ न एकत्र हो।
    •मीटिंग में स्टेशनों पर स्थित फुट ओवर ब्रिजों पर अधिक सतर्कता बरतते हुए कार्य करने तथा इनपर अनावश्यक भीड़ को एकत्र न होने की बात पर गहन चर्चा हुई तथा वृद्ध और बीमार यात्रियों का विशेष ध्यान रखने की बात हुई।
    •मंडल रेल प्रबंधक ने सभी विभागों को आपसी तालमेल के साथ काम करने और आपातस्थिति पर नियंत्रण करने के सभी कारगर उपायों का उपयोग करते हुए ड्यूटी करने की बात कही।
    •इसके अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक ने आरपीएफ, जीआरपी, रैपिड एक्शन टीम एवं वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों की संयुक्त रूप से काउंसलिंग करते हुए उनको सुगम भीड़ प्रबंधन के संबंध में अपने निर्देश पारित किए।
  • •सभा में वाराणसी जंक्शन एवं अयोध्या के स्टेशनों पर पलट प्रवाह के अंतर्गत भारी संख्या में आने वाले यात्रियों एवं श्रद्धालुओं का भीड़ प्रबंधन एवं सुख सुविधाओं तथा उनको आरामदायक यात्रा कराने के बिंदु पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
Loading...

Check Also

दिव्यांगजनों बच्चों के समावेशन और समानता हेतु राष्ट्रिय सेमिनार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : दिव्यांग बच्चोंकी समावेशी शिक्षा के लिए विशेष अध्यापकों की …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com