![](https://www.suryodaybharat.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-07-at-6.33.11-PM-2-1024x1010.jpeg)
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : शुक्रवार दिनांक 07 फरवरी 2025 को मण्डल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ, एस. एम. शर्मा एवं राज्य सरकार के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट सिटी, लखनऊ, अमित कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट, लखनऊ, जी. सी. गुप्ता एवं एसीपी / कैसरबाग़, लखनऊ रत्नेश सिंह के मध्य लखनऊ स्थित चारबाग़ रेलवे स्टेशन पर एक बैठक का आयोजन किया गया !
![](https://www.suryodaybharat.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-07-at-6.33.12-PM-1-1024x809.jpeg)
इस बैठक में दोनों पक्षों द्वारा आपसी सहयोग और तालमेल बनाते हुए चारबाग़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास संबंधी अनेक बिंदुओं पर गहन चर्चा हुई ! बैठक में स्टेशन के सुंदरीकरण को बढ़ाते हुए मुख्य सड़क से स्टेशन परिसर में प्रवेश और निकास सहित अन्य विषयों पर नीतियों का निर्धारण तथा नई संभावनाओं को मूर्तरूप देने पर भी विचार किया गया !
![](https://www.suryodaybharat.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-07-at-6.33.11-PM-1-1024x783.jpeg)
स्टेशन की फर्स्ट एवं सेकंड एंट्री दोनों पर ही होने वाले सभी संरचनात्मक कार्यों में राज्य सरकार द्वारा रेलवे को पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया ! इसके उपरांत सामूहिक रूप से स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया गया तथा इन परियोजनाओं को अमल में लाने की रूपरेखा तय की गई ! इस आयोजन में मण्डल के अन्य शाखाध्यक्ष, RLDA के अधिकारी, लखनऊ नगर निगम के अधिकारी, राज्य सरकार के अन्य अधिकारियों सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे !
![](https://www.suryodaybharat.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-07-at-6.33.10-PM-1024x894.jpeg)
इस कार्यक्रम से पूर्व मण्डल रेल प्रबंधक ने चारबाग़ रेलवे स्टेशन का विधिवत निरीक्षण किया तथा स्टेशन के पुनर्विकास संबंधी कार्यों की प्रगति की विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की ! उन्होंने इन सभी कार्यों की समीक्षा करते हुए इस संबंध में अपने सुझाव एवं निर्देश पारित किए तथा सभी कार्यों को निर्धारित समय पर उच्च गुणवत्ता के साथ सम्पन्न करने की बात को विशेष रूप से कहा !
![](https://www.suryodaybharat.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-07-at-6.33.10-PM-1-1024x741.jpeg)
ज्ञात हो कि चारबाग़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास एवं नवीनीकरण तथा यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन परिसर पर अनेक प्रकार के आधारभूत संरचना संबंधी कार्यों के साथ अन्य कार्य प्रगति पर है I इस कार्य में राज्य सरकार के साथ साझा सहयोग द्वारा इस कार्य को करने का प्रावधान किया गया है !