ब्रेकिंग:

निर्देशक अतुल कुमार की प्रशंसित संगीतमय कृति ‘पिया बहरूपिया’ लेकर आ रही है उमंग के कई रंग

यह ज़ी थिएटर टेलीप्ले शेक्सपियर की कॉमेडी ‘ट्वेल्थ नाइट’ का नौटंकी शैली में रूपांतरण है

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : इस जनवरी, निर्देशक अतुल कुमार के प्रशंसित संगीतमय नाटक ‘पिया बहरूपिया’ के उल्लास में डूब जाइए, जो शेक्सपियर की कॉमेडी ‘ट्वेल्थ नाइट’ को भारतीय अंदाज़ में दोबारा परिभाषित करता है। इस नाटक ने द ग्लोब थिएटर जैसे प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय मंचों तक की यात्रा की है, जिसे अपने फ्यूजन संगीत, कोरियोग्राफी और बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है। अब इसे ज़ी थिएटर के सौजन्य से छोटे पर्दे पर भी देखा जा सकता है। उक्त सिचुएशनल कॉमेडी ड्यूक ओर्सिनो, ओलिविया और सेसरियो की कई प्रेम कहानियों के इर्द-गिर्द घूमती है। गीतांजलि कुलकर्णी सिजेरियो के रूप में नज़र आएँगी, जो असल में वियोला हैं।
स्वप्ना वाघमारे जोशी द्वारा फिल्माए गए टेलीप्ले में गीतांजलि कुलकर्णी के साथ अमितोष नागपाल, सागर देशमुख, मानसी मुल्तानी, मंत्रा मुग्ध, गगन रियार, नेहा सराफ, तृप्ति खामकर और सौरभ नायर भी हैं।
कब: 20 जनवरी
कहाँ: एयरटेल स्पॉटलाइट, डिश टीवी रंगमंच एक्टिव और डी2एच रंगमंच एक्टिव।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com