अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी , लखनऊ : समाजवादी पार्टी की मैनपुरी से सांसद श्रीमती डिम्पल यादव ने गुरुवार मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अजीत प्रसाद को जिताने के लिए रोड-शो किया। श्रीमती डिम्पल यादव ने कुमारगंज खडासा मार्ग से मिल्कीपुर चौराहा, मार्केट होते हुए पेट्रोल पम्प तक रोड-शो कर अजीत प्रसाद को जिताने की अपील की।
रोड-शो में सड़क के किनारे दोनों तरफ श्रीमती डिम्पल यादव को सुनने के लिए भारी भीड़ जुटी। आम जनता, किसानों, नौजवानों, महिलाओं समाजवादी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और मिल्कीपुर विधानसभा के मतदाताओं ने जगह-जगह श्रीमती डिम्पल यादव का स्वागत किया। समाजवादी पार्टी की सांसद श्रीमती डिम्पल यादव ने रोड-शो में आये लोगों का अभिवादन किया। सभी से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद को भारी मतों से जिताने की अपील की।
श्रीमती डिम्पल यादव ने कहा कि मिल्कीपुर का माहौल समाजवादी पार्टी के पक्ष में है। समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अजीत प्रसाद भारी मतों से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है। किसान, नौजवान, महिलाएं सभी परेशान है। भाजपा ने सभी को धोखा दिया है। जनता भाजपा के साथ नहीं हैं। भाजपा बेईमानी करके चुनाव जीतती है। मिल्कीपुर की जनता भाजपा को लोकसभा चुनाव की तरह फिर हरायेगी।
श्रीमती डिम्पल यादव ने कहा कि भाजपा झूठी सरकार है। सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाली पार्टी है। प्रयागराज में महाकुंभ में भाजपा सरकार की लापरवाही सामने आ गयी है। प्रयागराज की घटना दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। कुंभ हादसे में मृतकों के परिजनों के प्रति हमारी संवेदना है। सरकार मुआवजे की राशि बढ़ायें।
रोड-शो में श्रीमती डिम्पल यादव के साथ सांसद प्रिया सरोज, विधायक डॉ0 रागिनी सोनकर, समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती जूही सिंह, समाजवादी पार्टी मिल्कीपुर के प्रत्याशी अजीत प्रसाद मौजूद रहे।
रोड-शो के दौरान समाजवादी पार्टी के अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद पूर्व मंत्री, आनन्द सेन यादव, पवन पाण्डेय, अजीत प्रसाद अयोध्या जिलाध्यक्ष पारस नाथ यादव समेत अन्य नेता और उपस्थित रहे। इससे पहले श्रीमती डिम्पल यादव ने महर्षि वामदेव आश्रम में पूजा अर्चना की।
डिम्पल यादव ने मिल्कीपुर में रोड-शो किया
Loading...