सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोण्डा : समाजवादी पार्टी की मैनपुरी से सांसद श्रीमती डिम्पल यादव ने आज गोण्डा लोकसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी सुश्री श्रेया वर्मा के पक्ष में रोड-शो किया।
रोड-शो गोण्डा लोकसभा के अम्बेडकर चौराहा से प्रारम्भ होकर जिलाधिकारी आवास एलवीएस चौराहा होते हुए गुरूनानक चौक, गुड्डू मल चौराहा मनकापुर बस अड्डा होते हुए बड़ा गांव से अम्बेडकर चौराहा पर समाप्त हुआ। रोड-शो में भारी भीड़ उमड़ी। रोड-शो में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, नेता और जनता ने श्रीमती डिम्पल यादव का अभिवादन किया।
जगह-जगह कार्यकर्ताओं, व्यापारियों, महिलाओं, नौजवानों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। समाजवादी पार्टी के समर्थकों, व्यापारियों ने रोड-शो के दौरान श्रीमती डिम्पल यादव, समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुश्री श्रेया वर्मा पर फूल बरसाये।
रोड-शो के दौरान पूरा गोण्डा शहर समाजवादी पार्टी के लाल, हरे झंडो से पटा रहा। लाल टोपी में हजारों समाजवादी कार्यकर्ता जोश और उत्साह के साथ नारेबाजी करते रहे।
श्रीमती डिम्पल यादव ने श्रेया वर्मा को भारी मतों से जिताने की अपील की। रोड-शो के दौरान श्रीमती डिम्पल यादव के साथ लोकसभा प्रत्याशी सुश्री श्रेया वर्मा, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राकेश वर्मा, गोण्डा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी श्री सूरज सिंह समेत अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे।
श्रीमती डिम्पल यादव के साथ लोकसभा प्रत्याशी सुश्री श्रेया वर्मा और उनके पिताजी पूर्व मंत्री राकेश वर्मा को देख गोण्डा की जनता भावुक हो गयी। सभी स्व0 बेनी प्रसाद वर्मा को याद कर भावुक हो गये। श्रेया वर्मा उनकी पौत्री है।