सूर्योदय भारत समाचार सेवा, फरीदाबाद : नॉर्दर्न रेलवे क्रिकेट अकादमी ने यहां फरीदाबाद में खेली जा रही मास्टर्स लीग में बढ़त लेने का मौका गंवाया। मैच सूरजकुंड इंटरनेशनल क्रिकेट एकेडमी स्कूल में खेली जा रही लीग का था। टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए नॉर्दर्न रेलवे क्रिकेट अकादमी ने 302 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसमें रेहान सिंह ने शानदार शतक 104 व अरनव नेगी ने 55 रनों का योगदान दिया अनमोल तिवारी ने 17 गेंद में ताबड़तोड़ 52 रनों का योगदान दिया मोहित माल्या ने 41 रन देकर कर 4 व आयुष मिश्रा ने 32 रन देखकर 3 विकेट व आर्यन मीणा ने 29 रन देकर 2 विकेट लिए।
जवाब में सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल अकादमी ने 302 रनों का लक्ष्य 37.4 आवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया गौतम ने 100 रन नॉट आउट रहते हुए 66 बाल व आदित्य वर्मा ने 53 नॉट आउट रन 15 बॉल में बनाए, कृष्णा मित्तल ने भी 48 रनों का योगदान दिया।
नॉर्दर्न रेलवे क्रिकेट अकादमी के कोच व स्टेट पैनल अंपायर नीरज शर्मा व सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद अकादमी के कोच मुकुल गुप्ता ने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन व उत्साहवर्धन किया।