
अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के सफल आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ‘उत्कर्ष के आठ वर्ष’ कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम मंगलवार राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में आयोजित किया जा रहा है। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का उद्घाटन लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हॉल में किया गया, जिसमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सुरेश कुशवाहा द्वारा प्रस्तुत गीतों ने सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाया, जबकि अल्पना मेहरोत्रा और उनकी टीम ने ‘छाप तिलक सब छीन ली’ जैसे पारंपरिक गीतों से माहौल को संगीतमय बना दिया। इसके बाद, नीतेश कुमार की टोली ने ‘जनता की सरकार’ नाटक के माध्यम से सरकार के आठ वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित अपनी प्रस्तुति दी, जो दर्शकों के बीच काफी सराही गई। घनश्याम शर्मा और सुमिता श्रीवास्तव ने भी गीतों से सभी का मन मोहा। मुंबई से आए कबीर कैफे बैण्ड ने इण्डी-लोक एवं लोक-फ्यूजन की धुनों पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।वहीं प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने अपने संदेश में कहा कि इस प्रदेश सरकार ने एक बार फिर अपनी विकास यात्रा और योजनाओं को जनता तक पहुँचाया और भविष्य में प्रदेश के समग्र विकास की दिशा को भी स्पष्ट किया है।
विधायक, सरोजनी नगर डॉ॰राजेश्वर सिंह, विधायक, बक्शी का तालाब, योगेश शुक्ला, विधायक, मोहनलालगंज राम अमरेश कुमार, विधायक, लखनऊ पूर्व, ओ0पी0 श्रीवास्तव, ज़िलाधिकारी, लखनऊ, विशाख जी, विधान परिषद सदस्य, मुकेश शर्मा, विधान परिषद् सदस्य अवनीश सिंह समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।