सूर्योदय भारत समाचार सेवा, महाकुंभ नगर : प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में आयोजित अखिल भारतीय संत समागम महाकुंभ में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाग लिया और पूज्य संत समाज का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस पावन अवसर पर उन्होंने सनातन परंपराओं और संस्कृति को संरक्षित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के निरंतर प्रयासों को साझा किया।
उप मुख्यमंत्री ने संत समागम में पूज्य संत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर दादू जी महाराज, श्री खेलोवा राजा भाई बाग मुंडी जी, श्री चैतन्य गिरी जी महाराज, श्री हसू जी महाराज और साध्वी साधना देवी जी के सानिध्य में उपस्थित होकर उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने संतों की उपस्थिति को समाज के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक उत्थान का मार्गदर्शक बताया।
मौर्य ने कहा कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी सनातन संस्कृति का जीवंत प्रतीक है। संत समाज के आशीर्वाद और मार्गदर्शन से सरकार सनातन परंपराओं के संरक्षण और प्रसार के लिए प्रतिबद्ध है। महाकुंभ का आयोजन हमारी सांस्कृतिक एकता और धार्मिक धरोहर को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने का अवसर है।
संत समागम में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सनातन परंपराओं को संरक्षित और सशक्त बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की व्यापक चर्चा हुई। पूज्य संतों ने सरकार के इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि महाकुंभ का आयोजन सनातन संस्कृति की अखंडता और समृद्धि का परिचायक है।