ब्रेकिंग:

DELHI-NCR समेत आधे भारत में बेमौसम बारिश से नुकसान, कई राज्यों में अलर्ट

लखनऊ। दिल्ली में मौसम ने करवट ली है. अचानक बदले मौसम से तापमान में गिरावट आई है। गुरुवार की रात से दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। यहां कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। India Meteorological Department के मुताबिक अगल दो दिन तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में बारिश के कारण तापमान में और गिरावट आ सकती है। वहीं, हवा की गति भी 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। रविवार को मौसम के साफ रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक यहां बादल छाए रहेंगे और तापमान 15 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में देखने को मिला है। इसी का परिणाम है कि पहले बारिश और अब ठंड बढ़ गई है। उत्त्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और पंजाब के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरे। मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी हुई है। जिसका सीधा असर नीचे के मैदानी इलाकों पर पड़ा है।

Loading...

Check Also

भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर : अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com