सूर्योदय भारत समाचार सेवा, झारसुगुड़ा / भुवनेश्वर : ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री नाबा दास पर झारसुगुड़ा ज़िले जानलेवा हमला हुआ है। उन्हें गांधी चौक के पास एक जनसभा में जाने के दौरान एक पुलिस कर्मी ने सीने में गोली मार दी है। इस घटना को एएसआई गोपाल दास ने अंजाम दिया। उसने नाबा दास पर चार से पांच राउंड फायरिंग की जिससे मंत्री के सीने में गोली लगी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार नाबा दास की मृत्यु हो गयी है !
अस्पताल में डॉक्टरों ने नाबा दास की हालत काफी गंभीर बताई थी। नाबा दास को सीने में गोली लगी थी, जिसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर भुवनेश्वर लाया गया था। नाबा दास को बेहतर इलाज के लिए भुवनेश्वर लाया गया था, जहाँ अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, स्वास्थ्य मंत्री को देखने अस्पताल गए थे
बता दें कि नाबा दास ब्रजराजनगर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। जैसे ही नाबा दास अपनी गाड़ी से बाहर निकले एएसआई गोपाल दास ने उन पर गोलियां बरसा दी। अबतक ये पता नहीं चला है कि एएसआई ने मंत्री पर गोलियां क्यों चलाई है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है।
घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि लोक शिकायत कार्यालय के उद्घाटन समारोह में नबा दास मुख्य अतिथि थे। उनके पहुंचते ही स्वागत के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। इसी बीच अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। हमने देखा कि एक पुलिस कर्मी नजदीक से गोली चलाकर भाग रहा है।
स्थल पर हड़कंप मच गया।
नाबा दास ने हाल ही में महाराष्ट्र के मंदिर शनि शिंगणापुर में 1.7 किलोग्राम सोने और 5 किलोग्राम चांदी से बने कलश दान किया था। इसकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक की बताई गई है। नासिक जिले में बना शनि शिंगणापुर मंदिर देश के प्रसिद्ध शनि मंदिरों में से एक है।