पुणे। दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 2022 आईपीएल के 10वें मैच में शनिवार को टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली ने जहां टीम में कोई बदलाव नहीं किया, वहीं गुजरात ने एक बदलाव करते हुए नाथन कूल्टर-नाइल की जगह नवदीप सैनी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। इस मैच के लिए गुजरात की टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है जबकि दिल्ली ने प्लेइंग इलेवन में कमलेश नागरकोटी की जगह मुस्ताफिजुर रहमान को जगह दी है।
दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (कप्तान एवं विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, मनदीप सिंह, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोटी।
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण आरोन, मोहम्मद शमी।