![](https://www.suryodaybharat.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-09-at-9.37.23-PM-1024x678.jpeg)
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : दयानंद इंटर कॉलेज,सेक्टर 9 इंदिरा नगर लखनऊ ने रविवार दिनांक 09/02/2025 को अपने 46वें वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन हरिहर मैरिज लॉन में किया । यह उत्सव विद्यालय की शिक्षात्मक और सांस्कृतिक उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर रहा ।
![](https://www.suryodaybharat.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-09-at-9.37.25-PM-1024x678.jpeg)
इस कार्यक्रम में मुख्य विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती ललिता प्रदीप, पूर्व शिक्षा निदेशक, उत्तर प्रदेश एवं दिनेश कुमार मिश्र, अतिरिक्त जिला जज लखनऊ भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे |
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10 बजे छात्रों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत कर हुई । इसके बाद, विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ जैसे नृत्य, नाटक, गायन और विशेष लोक गीतों का प्रदर्शन किया गया । इसके अलावा, वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया ।
![](https://www.suryodaybharat.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-09-at-9.37.25-PM-1-1024x678.jpeg)
विद्यालय के प्रबंधक रामउजागर शुक्ल ने इस अवसर पर कहा, “हमारा वार्षिक उत्सव न केवल छात्रों की प्रतिभा को उजागर करने का मंच है, बल्कि यह उनके आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को भी प्रोत्साहित करता है ।”
इस भव्य आयोजन में अभिभावकों, पूर्व छात्रों और सम्माननीय अतिथियों की उपस्थिति रही ।
पूरे कार्यक्रम में अभिभावकों की तालियों से कार्यक्रम स्थल गुंजायमान रहा |
वृद्धाआश्रम के ऊपर छात्रों द्वारा प्रदर्शित नाटक ने वहां उपस्थित समस्त दर्शकों की पलकों को भिगोने का कार्य किया |