ब्रेकिंग:

आगरा में दलित दूल्हे के साथ मारपीट, दूल्हे को घोड़ी पर नहीं बैठने दिया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा में दलित समुदाय के एक दूल्हे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित पक्ष ने शिकायत में आरोप लगाया है, “उच्च जाति के कुछ लोगों ने दूल्हे और बारातियों के साथ मारपीट की.”

आगरा के एत्मादपुर रामी गढ़ी में बुधवार की रात मथुरा से बारात आई थी. लड़की की मां अनिता ने इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने शिकायत में कहा, “दूल्हा घोड़ी पर बैठा था और डीजे पर गाना बज रहा था तभी गांव के उच्च जाति के करीब 15-20 लोग डंडे, तलवार और फरसा लेकर आए.”

उन्होंने आरोप लगाया कि इन लोगों ने दूल्हे को घोड़ी पर नहीं बैठने दिया और उसे घोड़ी से नीचे गिरा दिया. लड़की की माँ का कहना है कि इस घटना में कई बारातियों को चोट लगी है. झगड़े के बाद दूल्हा पैदल ही मैरिज होम तक पहुंचा.

इसके बाद 112 पर सूचना देने पर पुलिस मौके पर आई. एसीपी एत्मादपुर पीयूष कांत राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये मामला डीजे की तेज आवाज को लेकर हुआ था. उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Loading...

Check Also

टैरिफ़ वॉर के मध्य अमेरिका ने चीनी जहाज़ों को लेकर बनाई है यह योजना

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ़ वॉर जारी है. इस …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com