ब्रेकिंग:

फरिहा – खुरासनरोड रेल खण्ड के दोहरीकरण का सीआरएस निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास का क्रम निरन्तर जारी है। इसी क्रम में, पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर मऊ-शाहगंज(99.75 किमी) दोहरीकरण परियोजना के अन्तर्गत फरिहा – खुरासनरोड (20.01किमी) रेल खण्ड का दोहरीकरण का कार्य पूर्ण होने के उपरांत इस नए विद्युतीकरण के साथ दोहरीकृत खण्ड का गुरुवार 27 मार्च, 2025 को रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर पूर्व सर्किल प्रणजीव सक्सेना संरक्षा निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर ,वाराणसी मंडल एवं रेल विकास निगम लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।

रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर पूर्व सर्किल प्रणजीव सक्सेना ने अपने निरीक्षण का आरंभ फरीहा स्टेशन से किया, तदुपरांत रेल संरक्षा अधिकारी अन्य अधिकारियों के साथ मोटर ट्राली से फरीहा -सरायमीर लगभग 11 किमी ब्लॉक सेक्शन का निरीक्षण करने रवाना हुए । ब्लॉक सेक्शन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेल खण्ड में पड़ने वाले माईनर ब्रिज, मेजर ब्रिज, कर्वेचरों,समपार फाटक सं-46 B1,समपार फाटक सं-49C,रेलवे क्रासिंगों पर निर्माणाधीन लिमिटेड हाईट सबवे एवं संजारपुर हाल्ट स्टेशन का गहन निरीक्षण किया और संरक्षा के सभी मानदण्ड परखते हुए सरायमीर पहुँचे ।

सरायमीर से खोरासनरोड 9.75 किमी लम्बे ब्लॉक सेक्शन में दोहरी लाइन में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों का संरक्षा निरीक्षण एवं परिक्षण किया । इस रेल खण्ड के संरक्षा निरीक्षण में रेल संरक्षाआयुक्त ने लाइन फिटिंग्स,सिगनलों एवं सूचना बोर्ड के संस्थापन, बैलास्ट की कुशनिंग, बैलास्ट फैलाई, रेल पथ जड़ाई, रेल अर्थ, रेललाइनर, ट्रैक्शन लाइन फाउन्डेशन, रेल अंडर पास, पुल पुलियाओं, ओवर हेड लाइन की मानक स्थिती एवं समपार फाटक सं 56B एवं 55C का गहन निरीक्षण किया !

शुक्रवार दिनांक 28 मार्च,2025 को भी रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा खुरासन रोड स्टेशन तथा फरीहा – खुरासनरोड ब्लॉक सेक्शन का तकनीकी जाँच एवं उसके पश्चात फरीहा से खुरासनरोड तक नई लाइन पर सी आर एस स्पेशल से स्पीड ट्रायल किया जायेगा ।

Loading...

Check Also

राष्ट्र निर्माण में स्वयं सेवकों की भूमिका अहम : डॉ. मिश्रा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : एनएसएस की जिला संगठक क्रांति मिश्रा ने कहा कि …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com