ब्रेकिंग:

सीआरएस द्वारा दुल्लहपुर-सादात खण्ड संरक्षा निरीक्षण एवं 120 किमी/घंटे की सफल स्पीड ट्रायल सम्पन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी ; पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास का क्रम निरन्तर जारी है। इसी क्रम में, पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर भटनी-औंड़िहार (117 किमी.) दोहरीकरण परियोजना के अन्तर्गत दुल्लहपुर-सादात स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है।
दुल्लहपुर-सादात (18.51 किमी) रेल खण्ड का विद्युतीकृत लाइनों के साथ दोहरीकरण कार्य पूर्ण होने के उपरांत 25 एवं 26 मार्च, 2025 को रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर पूर्व सर्किल प्रणजीव सक्सेना ने संरक्षा निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय एवं वाराणसी मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।

रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर पूर्व सर्किल प्रणजीव सक्सेना ने बुधवार दुल्लहपुर स्टेशन यार्ड में दोहरीकरण के निमित्त किये गये निर्माण,नवनिर्मित पैसेंजर प्लेटफार्म,लूप लाइन हेतु डाले गये नये ट्रैक,टर्नआउट,स्विच एक्सटेंसन जॉइंट्स,माईनर ब्रिज एवं समपार फाटक सं-11 एवं 13 पर किये गये तकनीकी कार्यों समेत यार्ड के नये ट्रैक फार्मेशन का गहन निरीक्षण किया तथा दुल्लहपुर स्टेशन पर तकनीकी दस्तावेजों,स्टेशन वर्किंग रुल,नये सर्किट डाईग्राम,फार्मेशन एवं अर्थवर्क कार्यो के निष्पादन रिकार्ड,पॉइंट्स क्रासिंग,लॉन्ग रेल वेल्डिंग एवं अल्ट्रासाउंड जाँच रिकार्ड तथा सिगनलिंग से जुड़े रिकार्डो की जाँच की । रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा दुल्लहपुर-सादात (18.51 किमी) रेल खण्ड के तकनीकी जाँच एवं संरक्षा निरीक्षण के पश्चात दुल्लहपुर से सादात तक सी आर एस स्पेशल से स्पीड ट्रायल किया गया । सी आर एस स्पेशल द्वारा अधिकतम 120 किमी/घंटे की रफ्तार से सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल पूरा किया ।

ज्ञातव्य हो की भटनी-औड़िहार खण्ड (117 किमी.) दोहरीकरण परियोजना के अन्तर्गत सादात-दुल्लहपुर (18.51 किमी.) के विद्युतीकृत लाइनों के साथ दोहरीकरण के साथ कुल 74 किमी का कार्य पूर्ण हो जाने से पर भटनी-औड़िहार रेल खण्ड का अधिकांश भाग दोहरीकृत हो गया है शेष 43 किमी रेल खण्ड में पिविकोल-बेल्थरा रोड एवं मऊ-दुल्लहपुर सेक्शन का दोहरीकरण प्रगति पर है ।

Loading...

Check Also

8 वर्षों में उत्तर प्रदेश का चतुर्मुखी विकास हुआ : उप मुख्यमंत्री मौर्य

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com