सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : कांग्रेस ने 2024 लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी कोषाध्यक्ष अजय माकन और जयराम रमेश ने 39 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इसमें 8 राज्य छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम, तेलंगाना और त्रिपुरा शामिल हैं.
राहुल गांधी एक बार फिर वायनाड सीट से चुनाव लड़ेंगे. चर्चा यह भी है कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से भी चुनाव लड़ेंगे, हालांकि इस लिस्ट में अमेठी का जिक्र नहीं है. बता दें कि पिछली बार 2019 में राहुल गांधी को स्मृति ईरानी ने 55 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था.वहीं शशि थरूर भी अपनी सीट तिरुवनंतपुरम से मैदान में होंगे.
इसके अलावा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव से चुनावी मैदान में उतरेंगे. बता दें कि छत्तीसगढ़ को छोड़कर यूपी, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली समेत उत्तर भारत या कहें हिंदी पट्टी के राज्यों के उम्मीदवार के नामों का ऐलान नहीं किया गया है.
ADVERTISEMENT