सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इटावा : कांग्रेस कार्यालय पर संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई गई तथा विभिन्न स्थानों पर लगी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया।
कांग्रेस कार्यालय पर गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा बाबा साहब ने संविधान सौपते हुए अपने भाषण में कहा था कि हम सबसे अच्छा संविधान लिख सकते हैं लेकिन उसकी कामयाबी आखिरकार उन लोगों पर निर्भर है जो देश को चलाएंगे। बाबा साहब ने कहा था समाज के उत्थान के लिए हमें शिक्षित होना जरूरी है अतः हमें हर समस्या का सामना करते हुए अपनी पढ़ाई पूरी करनी चाहिए व्यक्ति अपनी योग्यता एवं क्षमता से ही उच्च पद प्राप्त करता है एवं सम्मान पाता है हमें अपनी योग्यता एवं क्षमता को बढ़ाना चाहिए।
शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कहा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने सिखाया कि अन्याय के विरुद्ध चुप नहीं बैठना चाहिए बल्कि हमें उसका का खुलकर विरोध करना चाहिए।
बैठक में प्रमुख रूप से पीएससी सदस्य मोहम्मद राशिद खान, कोमल सिंह कुशवाहा, आरबी पाल, वाचस्पति दुबे, सोजब रिजवी, आसिफ जादरान, सुनीता कुशवाहा, सुरेंद्र प्रताप सिंह, आशीष दीक्षित, आसाराम कठेरिया, रणवीर सिंह यादव, अवनीश वर्मा, सचिन संखवार, अंजू वर्मा, अंसार अहमद, प्रभु दयाल शाक्य, हरिओम, अमित अग्निहोत्री, सतीश शाक्य, महेश कटारे, केपी सिंह यादव, सोहेल वारसी आदि लोग उपस्थित रहे।
कांग्रेसियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई
Loading...