ब्रेकिंग:

तलवारबाजी एवं बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में सीएमएस छात्रों ने 3 गोल्ड मेडल समेत 15 मेडल जीते

नीरजा चौहान, लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्रों ने जिला स्तरीय तलवारबाजी एवं बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में 3 गोल्ड मेडल समेत 15 पदक अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। सी.एम.एस. छात्रों ने जहाँ एक ओर तलवारबाजी में 2 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर मेडल एवं 8 ब्रांज मेडल अर्जित किया तो वहीं दूसरी ओर जबकि बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में 1 गोल्ड मेडल व 1 सिल्वर मेडल अर्जित कर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया है। चैम्पियनशिप का आयोजन फेन्सिंग एण्ड बॉक्सिंग एसोसिएशन लखनऊ एवं नैना स्पोर्टस एण्ड फिटनेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। मेडल जीतने वाले सी.एम.एस. छात्रों में ओमिका पाराशर, अरूणिमा चतुर्वेदी, मान्या कश्यप, तान्या श्रीवास्तव, आर्यांशी शर्मा, आन्या मौर्या, सूर्यांशी वर्मा, अलीना, मेधावी सिंह, आरोही निषाद, तेजस्विनी सिंह, आन्या जायसवाल, पलक गुप्ता, अनिका दुबे एवं समर्थ पाण्डेय शामिल हैं। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सभी बाल खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। शर्मा ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी खेल प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. छात्रों ने अपने दमखम व उत्कृष्ट तकनीक की बदौलत सर्वाधिक पदक जीतकर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढ़ाने का संकेत दिया है।
शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें खेलों व अन्य सामाजिक क्षेत्रों के लिए भी विशेष रूप से तैयार करने में पूरे मनोयोग से संलग्न है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं।

Loading...

Check Also

“सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” की थीम पर आधारित ‘सतर्कता जागरूकता’ सप्ताह का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सतर्कता जागरूकता सप्ताह के आयोजन के अंतर्गत उत्तर रेलवे, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com