नीरजा चौहान, सूर्योदय भारत, लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में ‘सी.एम.एस. एल्युमनाई इण्टरनेशनल मीट (मिडिल ईस्ट एवं गल्फ कन्ट्रीज चैप्टर)’ का आज ऑनलाइन आयोजन हुआ, जिसमें यू.ए.ई., कुवैत, सउदी अरब, कतर, बहरीन, ओमान आदि विभिन्न खाड़ी देशों में उच्च पदों पर कार्यरत सी.एम.एस. के पूर्व छात्रों ने अपने स्कूली दिनों के अनुभवों को साझा किया।एल्युमनाई मीट की अध्यक्षता सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट व एम.डी. प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने की। इस अवसर पर संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी, सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याओं एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी पूर्व छात्रों से संवाद किया।
सी.एम.एस. के पूर्व छात्रों मनीष वर्मा, मैनेजर, एडीडास, मोहम्मद यूनुस अनवर, सीनियर प्लानिंग इंजीनियर, एरोस्ट्रक्चर्स मिडिल ईस्ट सर्विसेज, अल्वी सूफियान, बिजनेस डेवलपमेन्ट मैनेजर, जी.आर. रिस्क पार्टनर्स लि., सैयर करार हसन, असिस्टेन्ट वाइस प्रेसीडेन्ट, मशरीक बैंक, सुश्री सादिया खान, मैनेजर, टैलेन्ट एक्वीजीशन, रजत मेहरोत्रा, आपरेशन मैनेजर, अमेजान, हिमांशु देव, फाउण्डर, एच.डी. एजूएसोसिएट्स, एस एम फारूक जैदी, पार्टनर, इम्पीरियर इण्टरनेशनल, नीरज दीक्षित, एडवाइजर, सर्वे एण्ड लैण्ड रजिस्ट्रेशन ब्यूरो, अमित श्रीवास्तव, सी.ई.ओ. सोशलाइट कन्सल्टेन्सी सर्विसेज, शाहाब मुस्तफा हाशमी, डायरेक्टर, बिजनेस डेवलपमेन्ट, वीजा मिडिल ईस्ट, विवेक भल्ला, मैनेजिंग पार्टनर, इंटेलपीक, मोहम्मद हसन जैदी, डायरेक्टर, डेलाइट एण्ड टच, रितुकान्त ओझा, फाउण्डर, वाइल्ड ग्लोबल मीडिया टेक, सुश्री सकीना सिद्दीकी, सीनियर कन्सल्टेन्ट, ई.वाई एवं शारिक वजीह, टेक्निकल सेल्स इन्जीनियर ने एक स्वर से कहा कि सी.एम.एस. की शिक्षा पद्धति बच्चों का सर्वांगीण विकास करती है।
कैरियर निर्माण व व्यक्तित्व विकास में सीएमएस का अहम योगदान है : पूर्व छात्र
Loading...