ब्रेकिंग:

सी.एम.एस. आनन्द नगर कैम्पस द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन

नीरजा चौहान, लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर कैम्पस द्वारा विद्यालय के सजे-धजे प्रांगण में आज ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। इस भव्य समारोह में छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा निखरकर सामने आई, जिन्होंने आर्ट एण्ड क्राफ्ट, साइन्स प्रोजेक्ट, गीत-संगीत, इंग्लिश स्पीकिंग, खेलकूद, कम्प्यूटर आदि विभिन्न विधाओं में अपनी बौद्धिक प्रतिभा का परचम लहराया तथापि छात्रों की सृजनात्मक क्षमता व रचनात्मकता प्रतिभा को देख अभिभावक गद्गद हो गये। इस अवसर पर अभिभावकों ने बड़ी दिलचस्पी से सी.एम.एस. की टीचिंग एवं लर्निंग व्यवस्था को नजदीक से देखा और विद्यालय की अनूठी ‘ब्राडर एण्ड बोल्डर’ शिक्षा पद्धति से रूबरू हुए।

सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सी.एम.एस. छात्रों के सर्वांगीण विकास एवं शिक्षा को एक नया आयाम देने के लिए पूरी तरह संकल्पित है और इन्हीं प्रयासों के तहत छात्रों को जरूरी संसाधन व तकनीक प्रदान प्रदान करने को तत्पर है। हमारा प्रयास है कि आज के छात्र न सिर्फ किताबी ज्ञान में दक्ष हों अपितु उनमें नैतिक व आध्यात्मिक मूल्यों का समावेश भी हो। सी.एम.एस. आनन्द नगर कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती तृप्ति द्विवेदी ने कहा कि स्कूल पर बालक को एक अच्छा इंसान बनाने की जिम्मेदारी होती है और यह पुनीत कार्य अभिभावकों के सहयोग से ही संभव है। उन्होंने अभिभावकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Loading...

Check Also

वाह रे ट्रिपल इंजन सरकार : सरयू तट पर खंडित खड़े भगवान, जिम्मेदारों का नहीं ध्यान !

मनोज श्रीवास्तव, लखनऊ / अयोध्या : श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान भगवान रामलला की विग्रह जाड़ा-गर्मी-बरसात में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com