ब्रेकिंग:

सीएमएस गोल्फ सिटी कैम्पस द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन

नीरजा चौहान, लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोल्फ सिटी कैम्पस द्वारा ओपेन डे समारोह ’जेनेसिस’ का भव्य आयोजन शनिवार को विद्यालय प्रांगण में किया गया। इस शानदार समारोह मे छात्रों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों की अभूतपूर्व बाल सुलभ प्रतिभा से अभिभावक गद्गद् नजर आये। इस भव्य समारोह में जहाँ एक ओर छात्रों ने संगीत, नृत्य आदि विभिन्न रोचक गतिविधियों में बहुमुखी प्रतिभा का जलवा बिखेरा तो वहीं दूसरी ओर आर्ट एण्ड क्राफ्ट, खेलकूद, जूडो-कराटे, विज्ञान प्रोजेक्ट, क्लासरूम एक्टिविटी, चित्रकारी आदि विभिन्न रोमांचक गतिविधियों भी छात्रों का जोश देखते ही बनता था।

इस अवसर पर नन्हें-मुन्हें छात्रों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले, खानपान के स्टाल आदि लगाये गये थे। सम्पूर्ण गोल्फ सिटी परिसर छात्रों की चहल-कदमी व उन्मुक्त प्रतिभा प्रदर्शन से गुंजायमान हो रहा था।समारोह की खास बात रही कि छात्रों के माता-पिता व अभिभावकों ने भी इस भव्य समारोह में बड़ी संख्या में पूरे जोशोखरोश से शामिल होकर इसकी महत्ता को दर्शाया। इस अवसर पर छात्रों ने अपने विज्ञान प्रोजेक्ट एवं आर्ट एण्ड क्राफ्ट कलाकृतियों के बारे में दर्शकों व अभिभावकों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का जवाब बड़े ही आत्मविश्वास एवं प्रभावशाली ढंग से दिया। छात्रों की धाराप्रवाह अभिव्यक्ति क्षमता ने सभी को प्रभावित किया।

सी.एम.एस. गोल्फ सिटी कैम्पस की प्रधानाचार्या सुश्री रीमा सेठी ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार के समारोह बच्चों के दिन प्रतिदिन के जीवन में नया उत्साह व उल्लास जगाते हैं और उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने स्कूल की गतिविधियों में सहयोग हेतु अभिभावकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Loading...

Check Also

रोहतक टीम ने केबीसी राज्य शिखर सम्मेलन में सुरक्षा नवाचार के साथ बड़ी जीत हासिल की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चंडीगढ़ : केबीसी (कुशल बिजनेस चैलेंज) राज्य शिखर सम्मेलन 2024-25 में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com