ब्रेकिंग:

सी.एम.एस. अर्शफाबाद द्वारा ‘स्पोर्टस डे’ का आयोजन, बच्चों की खेल प्रतिभा से अभिभूत हुए अभिभावक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस द्वारा ‘एनुअल स्पोर्टस डे’ का भव्य आयोजन शनिवार को विद्यालय प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्री-प्राइमरी व प्राइमरी के नन्हें-मुन्हें छात्रों ने अपनी अभूतपूर्व खेल प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया एवं चुस्ती-फुर्ती से परिपूर्ण फिजिकल फिटनेस एक्टिविटी द्वारा इण्डिया फिट एण्ड यंग का सन्देश दिया। इस अवसर पर लक्ष्मण अवार्ड विजेता उमेश प्रसाद एवं प्रख्यात एथलीट यशपाल चौधरी ने अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा को बढ़ाया एवं नन्हें-मुन्हें बच्चों की हौसलाअफजाई की। खेल समारोह का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना से हुआ एवं इसके उपरान्त खेल की विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पदकों की जबरदस्त होड़ रही और छात्रों ने अपनी शक्ति, दमखम, प्रतिभा व क्षमता का भरपूर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं में केजी कक्षा के छात्रों ने कैटरपिलर रेस अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी ओर कक्षा 1 के छात्रों ने ड्रिल प्रस्तुतिकरण एवं बैलून रेस में अपनी खेल प्रतिभा दिखाई जबकि कक्षा-2 के छात्रों ने जुम्बा एवं एरोबिक्स एवं पिरामिड रेस में अपने दमखम का प्रदर्शन किया। इसी प्रकार, कक्षा-3 के छात्रों ने बास्केट फन रेस, कक्षा-4 के छात्रों ने डक रेस एवं कक्षा-5 के छात्रों ने ब्रिज रेस प्रतियोगिताओं में अपनी खेल प्रतिभा व बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। समारोह पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ, जिससे छात्रों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और सौहार्द की भावना को बढ़ावा मिला। खेल प्रतिस्पर्धाओं में विजयी छात्रों को सार्टिफिकेट, मैडल व शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। सी.एम.एस. अर्शफाबाद की प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपमा चेकर ने इस अवसर पर कहा कि छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए शारीरिक विकास का होना अति आवश्यक है और यह खेलों द्वारा ही सम्भव है। अतः इस तरह के आयोजनों से छात्रों में आपसी सहयोग, आत्म विश्वास व जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

Loading...

Check Also

महाकुंभ – 2025 के निमंत्रण हेतु मंत्री सुरेश खन्ना और नरेंद्र कश्यप ने उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार से की भेंट

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बेंगलुरु / लखनऊ : प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com