Breaking News

रेलवे में 1 से 15 अक्टूबर तक “स्वच्छता पखवाड़ा” अभियान का आयोजन

आज “स्वच्छ स्टेशन” अभियान दिल्ली मंडल के रेलवे स्टेशनों पर आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : भारतीय रेलवे पर महात्मा गांधी के सपने को साकार करने और स्वच्छता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए 2 अक्टूबर को उनके जन्मदिन के अवसर पर श्रद्धांजलि देने के लिए 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक “स्वच्छता पखवाड़ा” अभियान चलाया जा रहा है।

प्लास्टिक के उपयोग को न करने के लिये रेलवे स्टेशनों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर इस बारे में नियमित घोषणाएं की जा रही हैं । कूड़े-कचरे को अलग – अलग करने के लिये हरे और नीले रंग के कूड़ेदान का प्रयोग करने के लिये यात्रियों को प्रोत्साहित किया गया। यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए गए कि महत्वपूर्ण स्टेशनों पर प्लेटफार्म “शून्य अपशिष्ट” यानी कूड़ा-मुक्त हो। नालियों और शौचालयों की सफाई की गई और यह सुनिश्चित किया गया कि फेंके गए प्लास्टिक से नालियां या पानी के निकासी बंद न हों। रेलवे स्टेशनों पर सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह सुनिश्चित किया गया कि जहाँ भी सौर ऊर्जा उपकरण लगे हुए है वह कार्यरत है ।

Loading...

Check Also

आचार्य मनीष भाई द्वारा श्रीमद भागवत कथा और हनुमान चालीसा पाठ अनुष्ठान का गरिमा पूर्ण समापन

आचार्य मनीष भाई ने संकट समाप्ति के लिए चित्रकूट आकर मंदाकिनी स्नान और कामदगिरि की ...