पंचदेव यादव, मलिहाबाद,लखनऊ : रहीमाबाद से लेकर मलिहाबाद तक ज्येष्ठ माह के दूसरे मंगलवार को क्षेत्र के लगभग सभी गांवो में आयोजित होने वाले कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाए गए।बड़े मंगलवार को क्षेत्र के गोपेश्वर गोशाला में राजा स्वरूप में विराजमान चिंताहरण हनुमान जी के दरबार मे ब्रम्ह मुहूर्त में दिव्य और मनमोहक श्रृंगार कर आरती उतारी गई। पंडित लवकुश बाजपेई ने सुबह प्रथम पूजन के बाद मंदिर के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए।गोशाला परिवार के प्रबंधक उमाकांत गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर गोशाला में पल रही गायों की पूजा के साथ ही बड़ा मंगल मनाया गया। गोशाला परिवार के पंकज गुप्ता शैलेन्द्र पांडेय विश्वनाथ गुप्ता सोनू सिंह ने प्रातःकाल में गोपूजन के साथ ही गो भंडारा भी आयोजित किया गया साथ ही क्षेत्र भर में गाँवो के मंदिरों पर सुंदरकांड और भंडारों का आयोजन किया गया। अभिषेक गुप्ता ने बताया कि जेष्ठ के प्रत्येक मंगलवार को भक्तो द्वारा हनुमानजी को नए वस्त्र और श्रृंगार की व्यवस्था की गई है जिसमे बारी बारी से भक्त अपने मंगलवार का इंतजार कर रहे है जेष्ठ माह के सभी चारो मंगल को भगवान के श्रृंगार बुक हो चुके है।
चिंताहरण हनुमानजी का श्रृंगार,आरती के साथ किया गया पूजन
Loading...