ब्रेकिंग:

सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम की अध्ययन सामग्री का मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया विमोचन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, भोपाल / चित्रकूट : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय, समत्व भवन, भोपाल में महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के सहयोग से मध्य प्रदेश के समस्त 313 ब्लाकों में संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के रूप में संचालित समाज कार्य स्नातक पाठ्यक्रम, सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के तृतीय वर्ष की अध्ययन सामग्री का विमोचन किया !
इस अवसर पर जगदीश देवड़ा, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नगर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला एवं जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉ धीरेंद्र कुमार पांडेय, जन अभियान परिषद के निदेशक, सेल एवं ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि प्रो वीरेंद्र कुमार व्यास आदि उपस्थित रहे !

ज्ञातव्य हो कि प्रदेश के सभी 313 विकास खण्डों महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के सहयोग से मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत बीयसडब्ल्यू और एमयसडब्ल्यू पाठ्यक्रम संचालित है ! सतत विकास लक्ष्यों के 7 आयामों को इस पाठ्यक्रम के अंतर्गत कवर किया जाता है ! ग्रामों को व्यवहारिक प्रयोगशाला के रूप में अंगीकार किया जाता है ! प्रत्येक रविवार को कक्षाएं आयोजित की जाती है ! इस पाठ्यक्रम के अंतर्गत 50 हज़ार से अधिक लोगों को पंजीकृत किया गया है !

Loading...

Check Also

‘हमारे पैरों में जंजीरें थीं और हाथों में हथकड़ी भी थीं’ : अमेरिका से वापस आये अवैध भारतीय प्रवासियों की व्यथा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, अमृतसर : अमेरिका से निर्वासित किए गए भारतीयों का दूसरा जत्था …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com