एजेंसी : ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया भर के कई राष्ट्रनेता, कारोबारी, बराक ओबामा, जॉर्ज बुश, बिल क्लिंटन जैसे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति शामिल हुए.
अपने उद्घाटन भाषण में ट्रंप ने अपनी नीतियों और प्रशासन के तहत अमेरिका का “कैसा भविष्य” होगा, इस पर अपनी सोच साझा की.
उन्होंने कहा, “आज से अमेरिका का स्वर्णिम युग शुरू हो रहा है. हमारा देश अब समृद्ध और सम्मानित होगा. मैं साफ़ तौर पर कहना चाहता हूं कि मैं हमेशा अमेरिका को प्राथमिकता दूंगा.”
ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। जेडी वेंस ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। ट्रंप ने पिछले साल हुए आम चुनाव में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराकर शानदार वापसी की और चार साल के अंतराल के बाद राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले वह अमेरिकी इतिहास में दूसरे व्यक्ति बन गए हैं। शपथ लेते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ किया कि उनकी नीति अमेरिका फर्स्ट ही रहेगी। ट्रम्प ने कहा कि बदलाव आज से शुरू होगा। दुनिया हमारा इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। अमेरिका में अवैध घुसपैठ अब नहीं होगी। मेरी यात्रा अमेरिका को महान बनाने के लिए बची। ट्रम्प ने कहा कि हमारी ये यात्रा आसान नहीं रही। इसके साथ ही ट्रम्प ने बॉर्डर पर इमरजेंसी की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही कहा है कि घुसपैठ रोकने के लिए सेना भेजेंगे।
पिछले 40 वर्षों में यह पहली बार होगा कि कोई राष्ट्रपति कैपिटल सीढ़ियों पर शपथ नहीं लिया। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भीषण ठंड पड़ने के पूर्वानुमान के कारण कैपिटल रोटुंडा में बंद जगह पर पद की शपथ लेते नजर आए। राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे थे, लेकिन उन्होंने हौसला बुलंद रखा। स्विंग स्टेट्स में डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस को बड़े अंतर से हराया और दोनों सदनों में बहुमत हासिल किया।
ट्रम्प संविधान की रक्षा के नाम पर 35 शब्दों की शपथ ली। पूर्व राष्ट्रपति अन्नाहम लिंकन और अपनी माता की बाइबिल पर हाथ रखा। अमेरिकी के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स उन्हें शपथ दिलाई।