ब्रेकिंग:

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक ने लखनऊ जं0 तथा गोमतीनगर रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक, प्रकाश चन्द्र जायसवाल ने बुधवार लखनऊ मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आशुतोष गुप्ता एवं अन्य वाणिज्य अधिकारियों की उपस्थिति में यात्री सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में लखनऊ जं0 तथा गोमतीनगर रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया।
अपने निरीक्षण के दौरान जायसवाल ने लखनऊ जं0 रेलवे स्टेशन पर वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम, टीटीई रनिंग रूम, कैबवे एरिया, आईआरसीटीसी द्वारा संचालित फूड ट्रेक एवं खान-पान स्टाल, फुट ओवर ब्रिज, बुकिंग कार्यालय, स्टेशन पर साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था को देखा तथा विभिन्न उन्नत यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा वाणिज्यिक कार्य-कलापों की प्रगति पर चर्चा की।
इसके पश्चात गोमतीनगर स्टेशन पर पहुॅचने पर अपने निरीक्षण के दौरान जायसवाल ने सेकेण्ड इन्ट्री पर नवनिर्मित स्टेशन भवन, मुख्य सर्कुलेटिंग एरिया, खान-पान स्टाल, फुट ओवर ब्रिज, बुकिंग व आरक्षण कार्यालय, स्टेशन पर साफ-सफाई आदि को देखा तथा गोमतीनगर स्टेशन की सेकेण्ड इन्ट्री पर ट्रेन संचालन के दृष्टिगत यात्री सुविधाओं को बढ़ाने तथा मण्डल में यात्री आय विशेषकर टिकट जॉच एवं आय में वृद्धि हेतु समुचित कदम उठाने के निर्देश दिये तथा उन्होनें गोमतीनगर स्टेशन पर विश्वस्तरीय यात्री सेवाओं, आधारभूत संरचनाओं के विकास के संदर्भ में उपस्थित रेल भूमि विकास प्राधिकरण के उपमहाप्रबन्धक अनूप गुप्ता व अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा की।
इस अवसर पर सहायक वाणिज्य प्रबन्धक प्रथम, सहायक वाणिज्य प्रबन्धक द्वितीय व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Loading...

Check Also

महा प्रबंधक उत्तर रेलवे द्वारा सुगम, सुव्यवस्थित भीड़ प्रबंधन, यात्री सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं की स्वयं मॉनीटरिंग

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली / प्रयाग : महाकुंभ-25 के अंतर्गत उत्तर रेलवे, लखनऊ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com