ब्रेकिंग:

महिला आयोग की अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारीयों ने की महिला जनसुवाई

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उ.प्र. राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने और पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान द्वारा बुधवार को आयोग मुख्यालय लखनऊ पर महिला जनसुनवाई की गयी। सुनवाई के दौरान 49 प्रचलित प्रकरणों के साथ आयोग मुख्यालय पर विभिन्न जनपदों से आये 09 पीड़ित आवेदिकाओं / आवेदकों द्वारा दिये गये नवीन प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई कर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये। साथ ही विभिन्न माध्यमों से आयोग कार्यालय में प्राप्त 196 नवीन प्रार्थना पत्रों पर भी त्वरित कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये।

इसके अतिरिक्त अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान के निर्देशानुसार प्रदेश के 23 जनपदों उन्नाव, फतेहपुर, सीतापुर, रायबरेली, मेरठ, हमीरपुर, इटावा, अम्बेडकरनगर, जालौन, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मिर्जापुर, गाजीपुर, पीलीभीत, फर्रुखाबाद, महोबा, सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर, सहारनपुर, बिजनौर, बुलन्दशहर, शामली व मैनपुरी में भी आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अपर्णा यादव एवं सदस्यों द्वारा मिशन-शक्ति फेज-5 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, विभिन्न महिला गृहों एवं आगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण तथा महिला उत्पीड़न की घटनाओं की संबंधित जनपदों के वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ महिला जनसुनवाई / समीक्षा बैठक कर पीड़ित महिलाओं की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया गया

Loading...

Check Also

महाकुम्भ के लिए रानी कमलापति से पहली ट्रेन ट्रिप आज से प्रारम्भ, जबलपुर एवं प्रयागराज छिवकी से गुजरेगी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जबलपुर : रेल प्रशासन द्वारा महाकुम्भ मेला के अवसर पर अतिरिक्त …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com