ब्रेकिंग:

केन्द्रीय सहकारिता सचिव भूटानी ने बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समितियों (बी0पैक्स) का किया निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सचिव सहकारिता, भारत सरकार डॉ0 आशीष कुमार भूटानी ने शुक्रवार बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लि0 (बी0पैक्स) पहाड़पुर तथा दुग्ध सहकारी समिति परसहिया विकास खण्ड बक्शी का तालाब लखनऊ में सहकारिता विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की प्रगति की जानकारी प्राप्त की।

डॉ0 भूटानी ने कहा कि पहले समितियों का कार्य क्षेत्र सीमित था, अब सरकारी समितियों के कार्यक्षेत्र में विस्तार होने के कारण समितियाको अब अपने नये स्वरूप में कार्य करने के लिए नवीन तकनीक व संसाधनों का प्रयोग करना चाहिए। इससे समितियां आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन क्षेत्रों में समितियां नहीं है, वहां नयी समितियां बनायी जाय। समितियों में नये लोगों को जोड़ा जाय। इसके लिए लोगों से नियमित सम्पर्क किये जायं। सचिव भारत सरकार ने कहा कि किसानों की उपज को संरक्षित करने के लिए भण्डारण की उचित व्यवस्था की जा रही है।

संयुक्त सचिव भारत सरकार के अलावा प्रमुख सचिव सहकारिता सौरभ बाबू, आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता उ0प्र0 अनिल कुमार सिंह, अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक श्रीकान्त गोस्वामी, श्रीचन्द्र मिश्रा, देवमणि मिश्रा, ए0एन0 सिंह, दीपक सिंह संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक सहकारिता, लखनऊ मंडल लखनऊ एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में भारतेंदु सभागार में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com