ब्रेकिंग:

सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में दिल्ली बनाम मुंबई चाट पर सेलेब्स के बीच नोकझोंक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के सेलेब्रिटी मास्टरशेफ पर तैयार एक शानदार कुकिंग मुकाबले के लिए तैयार हो जाइए! धमाकेदार हफ्ते के लिए मंच सज चुका है, जहां मशहूर शेफ कुणाल कपूर के साथ शेफ रणवीर बरार और एंटरटेनमेंट क्वीन फराह खान भी शामिल होंगी। दिल्ली और मुंबई की चाट को लेकर हमेशा से बहस होती रही है, और अब यह दोस्ताना लड़ाई सेलेब्रिटी मास्टरशेफ के किचन तक पहुंच चुकी है।
सेट पर चाट को लेकर जमकर बहस हो रही है, जहां हर कोई अपने पसंदीदा शहर की चाट के पक्ष में खड़ा है। शेफ कुणाल कपूर का दावा है कि “दिल्ली की चाट बेस्ट है!” इस पर उषा ताई तुरंत चुनौती देती हैं और कहती हैं, “मुंबई की चाट जैसी कहीं नहीं मिलती।” गौरव खन्ना भी शेफ कुणाल का समर्थन करते हुए मुस्कुराते हुए कहते हैं, “दिल्ली की चाट ही सबसे स्वादिष्ट है!” और उषा ताई की टांग खींचते हुए यह भी कहते हैं, “उषा ताई को असली चाट का स्वाद ही नहीं पता!” फैसल शेख भी अपनी हाजिरजवाबी दिखाते हुए कहते हैं, “मुंबई की चाट ने सबकी वाट लगा दी!”
जैसे-जैसे दिल्ली स्पाइस चैलेंज आगे बढ़ता है, सेलेब्स के वन-लाइनर्स और मज़ेदार तकरार से किचन का माहौल और भी चटपटा हो जाता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रतियोगी दिल्ली स्पाइस चैलेंज में अपनी खास चाट बनाकर कैसे स्वाद का जादू बिखेरते हैं। क्या उनका स्वाद भी उतना ही दमदार होगा, जितनी उनकी बातें?
यह पता लगाइए केवल सेलेब्रिटी मास्टरशेफ पर, सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और सोनी लिव पर!

Loading...

Check Also

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने को लेकर डेलॉयट के साथ की चर्चा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com