लखनऊ। सीबीएसई टर्म 2 बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन, यानी आज 10वीं का अंग्रेजी और साहित्य की परीक्षा है। पेपर सुबह 10:30 बजे से शुरू हो चुका है। छात्रों को टर्म 2 हॉल टिकट के साथ ही परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश दिया गया।
CBSE की टर्म 2 की बोर्ड परीक्षाएं मंगलवार 26 अप्रैल से शुरू हो गई हैं। 35 लाख से अधिक छात्र कक्षा 10 और कक्षा 12 के टर्म 2 की परीक्षा दे रहे हैं। कक्षा 10 के छात्रों के लिए परीक्षा 26 अप्रैल से 24 मई तक निर्धारित है। कक्षा 10 की परीक्षाओं में 75 विषय शामिल होंगे।
सीबीएसई कक्षा 10 की टर्म 2 बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदकों की कुल संख्या 21,16,209 है। छात्रों को अपना टर्म 2 हॉल टिकट परीक्षा केंद्र पर लाना होगा और COVID-19 दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।