
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : CBI ने नॉर्दर्न रेलवे के दो अफसरों और एक निजी वेंडर को 7 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया, छापे में 63.85 लाख नकद, 3.46 करोड़ के सोने-हीरे जब्त।
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नॉर्दर्न रेलवे के सीनियर DEE, SEE और एक निजी रेलवे वेंडर को 7 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। कार्रवाई DRM ऑफिस, नई दिल्ली से जुड़ी है।
CBI की रेड में करीब 63.85 लाख रुपए नकद, 3.46 करोड़ रुपए के सोने-हीरे के आभूषण, महंगे मोबाइल, लैपटॉप, दस्तावेज और बेनामी संपत्तियों की डिटेल भी बरामद की गई है।
दिल्ली-गाजियाबाद की कंपनियां भी घेरे में
CBI ने इस मामले में कुल 8 नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिसमें रेलवे के अफसरों से लेकर गाजियाबाद और दिल्ली की निजी कंपनियों तक शामिल हैं। आरोप है कि ये सभी लोग प्राइवेट कंपनियों को काम देने और बिल क्लियर करने के बदले मोटी रिश्वत ले रहे थे।
FIR में नामजद आरोपी इस प्रकार हैं:-
- साकेत चंद्र श्रीवास्तव, सीनियर DEE (Gen.), DRM ऑफिस, नई दिल्ली – (गिरफ्तार)
- तपेंद्र सिंह गुर्जर, SEE (Electrical-G), DRM ऑफिस, नई दिल्ली – (गिरफ्तार)
- अरुण जिंदल, SEE (टेंडर सेक्शन प्रभारी), DRM ऑफिस, नई दिल्ली
- गौतम चावला, M/s Vatsal Infotech Pvt. Ltd., दिल्ली – (गिरफ्तार)
- M/s Vatsal Infotech Pvt. Ltd., दिल्ली
- साकेत कुमार, डायरेक्टर, M/s Shivmani Enterprises Pvt. Ltd., गाजियाबाद
- M/s Shivmani Enterprises Pvt. Ltd., गाजियाबाद
- अन्य अज्ञात सरकारी व निजी लोग
CBI के छापे में क्या-क्या मिला?
CBI ने आरोपियों के 9 ठिकानों पर छापा मारा जिसमें दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद शामिल हैं। छापों के दौरान मिला: - ₹63.85 लाख नकद
- ₹96.26 लाख के सोने-हीरे के गहने
- सीनियर DEE की पत्नी के लॉकर से ₹2.5 करोड़ के गहने व सोने की ईंटें
- महंगे मोबाइल फोन, लैपटॉप, हार्ड डिस्क
- रिश्वत लेन-देन से जुड़े दस्तावेज व बहीखाते