ब्रेकिंग:

इंदौर से महाकुंभ जा रहे परिवार की कार हादसे का शिकार, दो की मृत्यु

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इन्दौर : कटनी के पास मैहर में एक परिवार की कार हादसे का शिकार हो गई। इंदौर से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे कचलानी परिवार की कार डिवाइडर से टकरा गई जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई।

इंदौर से प्रयागराज कुंभ जा रहे एक परिवार की कार मैहर में हादसे का शिकार हो गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में कटनी रेफर किया गया था। कटनी से जबलपुर ले जाते समय एक युवती ने भी दम तोड़ दिया।

डिवाइडर से टकराई कार

जानकारी के अनुसार इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना अंतर्गत इंद्रजीत नगर निवासी कचलानी परिवार के सदस्य कार से प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने निकले थे। रविवार की सुबह उनकी कार मैहर के अमदरा व पकरिया के बीच बोरी गांव के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

ड्राइवर सहित 3 की मौत

दुर्घटना में कार में सवार गीता कचलानी पति ईश्वर कचलानी 40 साल और चालक प्रसाद धर्रागवणकर 45 साल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ईश्वर कचलानी पिता बिक्रिया कचलानी 48 वर्ष और उनकी बेटी विनीता कचलानी 19 साल को गंभीर चोट आई।

सूचना मिलते ही अमदरा थाना प्रभारी संजय दुबे मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को कटनी अस्पताल भेजा गया। घटना की जानकारी लगते ही कटनी से उनके रिश्तेदार पहुंचे और घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से हालत में सुधार न होने पर विनीता को जबलपुर रेफर कर दिया गया…

Loading...

Check Also

“ब्रज की रसोई : जरूरतमंदों के लिए प्यार और सेवा की थाली”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के प्रमुख विपिन शर्मा द्वारा संचालित …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com