सूर्योदय भारत समाचार सेवा : रेल यात्रियों को सूचित किया जाता है कि गोरखपुर कैंट-कुसम्ही स्टेशन के बीच तीसरी लाइन के चालू होने के संबंध में गोरखपुर कैंट में यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के कारण, निम्नलिखित ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द/डायवर्ट/विनियमित/पुनर्निर्धारित/शॉर्ट टर्मिनेट/किया जाएगा। निम्नानुसार उत्पन्न: ट्रेनों का रद्दीकरण:- 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस जेसीओ 07.08.2023 से 30.08.2023 तक। 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस जेसीओ 08.08.2023 से 31.08.2023 तक। 15104/15103 बनारस-गोरखपुर-बनारस इंटरसिटी जेसीओ 07.08.2023 से 30.08.2023 तक। 12538 बनारस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस जेसीओ 07.08.2023 ,09.08.2023 ,14.08.23 ,16.08.23 ,21.08.23 ,23.08.23 28.08.23 और 30.08.2023। 12537 मुजफ्फरपुर-बनारस एक्सप्रेस जेसीओ 07.08.2023, 09.08.2023, 14.08.23, 16.08.23, 21.08.23, 23.08.23, 28.08.23 और 30.08.2023। 22531 छपरा-मथुरा जेसीओ को 07.08.23, 09.08.23, 11.08.2023, 14.08.2023, 16.08.2023, 18.08.2023, 21.08.23, 28.08.23 और 30.08.23 को समाप्त करेगा। 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस जेसीओ 07.08.23 , 09.08.23 , , 21.08.23 ,28.08.23 एवं 30.08.23। 14010आनंद विहार टर्मिनल-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस जेसीओ 07.08.23 ,12.08.23 , 14.08.23, 19.08.23, 21.08.23,26.08.23. 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस जेसीओ 08.08.23, 13.08.23, 15.08.23, 20.08.23, 22.08.23,27.08.23. 15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस जेसीओ 07.08.2023 से 30.08.2023 तक। 15529 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस जेसीओ 09.08.23, 16.08.23, 23.08.23. 15530 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा एक्सप्रेस JCO10.08.23, 17.08.23, 24.08.23. 15621 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस जेसीओ 10.08.23 ,17.08.23 ,24.08.23 . 15622 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या एक्सप्रेस जेसीओ 11.08.23,18.08.23 और 25.08.23। 12492 जम्मू तवी-बरौनी एक्सप्रेस जेसीओ 11.08.23, 18.08.23, 25.08.23। 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस जेसीओ 13.08.23,20.08.23 और 27.08.23। 15651 गुवाहाटी-जम्मू तवी एक्सप्रेस जेसीओ 14.08.23,21.08.23, 28.08.23। 15652 जम्मू तवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस जेसीओ 18.08.23,25.08.23 ,01.09.23। 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस जेसीओ 19.08.23 से 29.08.23 तक। 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस जेसीओ 19.08.23 से 29.08.23 तक। 15080 /15079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस जेसीओ 24.08.23 से 30.08.23 तक। 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस जेसीओ 20.08.23 और 27.08.23। 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस जेसीओ 21.08.23 और 28.08.23। 15078 गोमती नगर-कामाख्या एक्सप्रेस जेसीओ 28.0823। 15077 कामाख्या-गोमती नगर एक्सप्रेस जेसीओ 29.08.23. 05615 उदयपुर सिटी-गुवाहाटी स्पेशल एक्सप्रेस जेसीओ 05616 गुवाहाटी-उदयपुर सिटी स्पेशल एक्सप्रेस जेसीओ 13.08.23,20.08.23, 27.08.23 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल एक्सप्रेस जेसीओ 09.08.23,16.08.23, 23.08.23। 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस जेसीओ 11.08.23,18.08.23, 25.08.23। 05734 कटिहार-अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस जेसीओ 05733 अमृतसर-कटिहार स्पेशल एक्सप्रेस जेसीओ 14.08.23,21.08.23 ,28.08.23. 09451 गंगा धाम-भागलपुर स्पेशल एक्सप्रेस जेसीओ 09452 भागलपुर-गंगा धाम स्पेशल एक्सप्रेस जेसीओ 14.08.23,21.08.23 ,28.08.23। 05040/05039 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर जेसीओ 07.0823 से 30.0823। 05096/05095 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर जेसीओ 14.08.23 से 30.08.23 तक। 05498/05497 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर जेसीओ 14.08.23 से 30.08.23 तक। 05141/05142 सीवान-नकहा जंगल-सीवान जेसीओ 20.08.23 से 30.08.23 तक. 05449/05450 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर जेसीओ 20.08.23 से 30.08.23 तक. 05156/05155 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर जेसीओ 20.08.23 से 30.08.23 तक. 05035/05036 गोरखपुर-सीवान-गोरखपुर- जेसीओ 20.08.23 से 30.08.23 तक. ट्रेनों का डायवर्जन:- 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस जेसीओ 06.08.23 से 29.08.23 तक परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस जेसीओ 06.08.23 से 29.08.23 तक परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी. 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल जेसीओ 07.08.23 से 30.08.23 तक परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन स्पेशल जेसीओ 07.08.23 से 30.08.23 तक परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी। 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल जेसीओ 07.08.23 से 30.08.23 तक परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-जानुपुर-शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी-ऐशबाग के रास्ते चलाई जाएगी। 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल जेसीओ 07.08.23 से 30.08.23 तक ऐशबाग-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जानुपुर-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी। 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस जेसीओ 09.08.23, 11.08.23, 16.08.23, 18.08.23, 23.08.23, 25.08.23 और 30.03.2023 को मानिकपुर-प्रयागराज-प्रतापगढ़-अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलाया जाएगा। . 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस जेसीओ 11.08.2023 13.08.23, 16.08.23, 18.08.23 को परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या-प्रतापगढ़-प्रयागराज-मानिकपुर के रास्ते चलाया जायेगा। 15097 जेसीओ 10.08.23, 17.08.23, 24.08.23 को छपरा-गाजीपुर सिटी-अनुरिहार-वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाया जाएगा। ट्रेनों का पुनर्निर्धारण:- 05153 सीवान-गोरखपुर डेमू जेसीओ 07.08.23 से 30.08.23 तक सीवान से 240 मिनट पुनर्निर्धारित की जायेगी 05375 नकहा जंगल-गोंडा डेमू जंगल जेसीओ 07.08.23 से 30.08.23 तक नकहा से 180 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी। 15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा जेसीओ 13.08.23, 20.08.23 को कामाख्या से 120 मिनट के लिए। 15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस जेसीओ 08.08.23 से 30.08.23 तक रक्सौल से 120 मिनट तक. 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस JCO 08.08.23 से 30.08.23 तक दरभंगा से 60 मिनट तक. 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस जेसीओ 07.08.23 से 29.08.23 तक काठगोदाम से 120 मिनट। 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस जेसीओ 20.08.23 बरौनी से 240 मिनट के लिए। 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस जेसीओ 20.08.23 मुजफ्फरपुर से 120 मिनट के लिए। ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन:- 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस जेसीओ 07.08.23, 10.08.23, 11.08.23 ,14.08.23 ,17.08.23 ,18.08.23, 21.08.23,24.08.23, 25.08.23, 28.08.23 छोटी रहेगी। ख़त्म कर दिया गया भटनी में 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस जेसीओ 08.08.23, 11.08.23, 12.08.23, 15.08.23, 18.08.23, 19.08.23 ,22.08.23,25.08.23,26.08.23 और 29.08.23 को छोटी रहेगी। भटनी में उत्पन्न हुआ 11081 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस JCO 16.08.23, 23.08.23,30.08.23 को मऊ में समाप्त कर दी जाएगी। 11082 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस जेसीओ मऊ से प्रारंभ होगी। 11037 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 17.08.23 एवं 24.08.23 को मऊ में समाप्त की जायेगी। 11038 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस JCO 19.08.23 और 26.08.23 को मऊ से प्रस्थान करेगी। 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस जेसीओ 23.08.23 से 27.08.23 एवं 29.08.23 को भटनी में समाप्त की जायेगी। 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस जेसीओ 24.08.23 से 28.08.23 एवं 30.08.23 को भटनी से प्रस्थान करेगी। 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस जेसीओ 28.08.23 भटनी में समाप्त होगी। 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस जेसीओ 29.08.23 भटनी से प्रारंभ होगी। 01027 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस जेसीओ 24.08.23, 26.08.23, 28.08.23 मऊ में समाप्त होगी। 01028 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस जेसीओ 26.08.23, 28.08.23, 30.08.23 मऊ से प्रस्थान करेगी।
Loading...