दिल्ली में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर बवाल तेज हो गया है। सीएए के खिलाफ शाहीन बाग के बाद जाफराबाद में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। वहीं, जाफराबाद प्रदर्शन के जवाब में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा और उनके समर्थक सड़क पर उतर आए। इन लोगों ने जाफराबाद और चांद बाग में सड़कें खुलवाने की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।
इस दौरान एक गली से कुछ लोग आए और कपिल मिश्रा और उनके समर्थकों पर पथराव कर दिया। इसके जवाब में कपिल मिश्रा के समर्थकों ने पथराव करने वालों का पीछा किया और पथराव की जवाबी कार्रवाई की। मौजपुर चौराहे के पास पथराव का यह सिलसिला करीब आधे घंटे तक चलता रहा।
Delhi: Stone pelting between two groups in Maujpur area, tear gas shells fired by Police. pic.twitter.com/Yj3mCFSsYk
— ANI (@ANI) February 23, 2020
इस दौरान पुलिस मूकदर्शन बनी तमाशा देखती रही। जब हालात काबू से बाहर होने लगे, तो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। इस पथराव में कई लोग घायल हुए हैं। भीड़ ने एक लड़के को भी पकड़ा है और बुरी तरह से उसे पीटा है. हालांकि भीड़ से ही कुछ लोग निकलकर आए और उस लड़के को बचाया।
मौजपुर में तनाव बढ़ने और पथराव के बाद मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। वहीं, हालात बिगड़ते देख जफराबाद और आस-पास के इलाके में सीआरपीएफ की टीम को तैनात किया गया। ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी समेत अन्य इलाकों के डीसीपी भी बुलाए गए हैं। अर्ध सैनिक बल की कुछ और कंपनियां बुलाई गई हैं। फिलहाल हालात पूरी तरह काबू में हैं।