सूर्योदय भारत समाचार सेवा : लामार्टीनियर ब्यायज कालेज, लखनऊ में 5 यूपी एअर स्कवाड्रन एनसीसी द्वारा आयोजित 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन 29 मई 2023 को लखनऊ ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमाण्डर, ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा द्वारा कैम्प का निरीक्षण किया गया । कैम्प परिसर में पहुंचने पर कैडेटों द्वारा ग्रुप कमान्डर को गार्ड आफ ऑनर दिया गया। कैम्प कमान्डेन्ट विंग कमान्डर प्रवीन तिवारी द्वारा ग्रुप कमान्डर महोदय को कैम्प के सम्बन्ध मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। ग्रुप कमांडर ने कैडेटों को सम्बोधित करते हुये उनका उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाये दी। कैम्प निरीक्षण के दौरान उनके साथ ग्रुप ट्रेनिंग आफिसर कर्नल नितिन सहाय मौजूद भी रहे।
कैम्प में खेल प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें कैम्प कमान्डेन्ट विंग कमान्डर प्रवीन तिवारी द्वारा प्रतियोगिताओं में विजेता टीम को मोमेन्टो देकर व मेडल प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया।
इस दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन आज 30 मई 2023 को होगा। इस उपलक्ष्य में सोमवार 29 मई 2023 को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ’कैम्प फायर’ तथा ’बडाखाना’ का आयोजन भी किया गया। एनसीसी कैडेटों द्वारा भारतीय संस्कृति से ओत प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । इस दौरान कैडेटों द्वारा नृत्य, गायन एवं वादन कला में रगारंग प्रस्तुति दी गयी।