सूर्योदय भारत समाचार सेवा, आगरा : बुधवार दिनांक 06/12/2023 को बोधिसत्व, भारतीय संविधान के निर्माता, महान समाज सुधारक, वंचितों के मसीहा, बाबा साहब डा० भीम राव अंबेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस, पवन प्लाजा सेंटर पॉइंट, जयपुरिया कोलोनी, बरौली अहीर, शमशाबाद रोड आगरा में श्री कृष्णा टाउन कॉलोनी, जयपुरिया कॉलोनी, के०पी०एस० टाउन, अंसल टाउन, अनुपम स्टेट एवं अन्य आस पास के क्षेत्रवासियों ने बड़ी संख्या में साथ मिलकर बाबा साहब का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया !
जिसमें पूज्य भंते श्रद्धेय अशोक रत्न जी, श्रद्धेय बृजेश यादव – उप निदेशक, एमएसएमई तथा अन्य ओजस्वी वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन दर्शन पर प्रभावी व्याख्यान दिया !
कार्यक्रम का कुशल संचालन सुशील कुमार सागर ने सफलता पूर्वक किया !