
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, आशियाना, लखनऊ : नवरात्रि के पहले दिन इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी की ब्रज की रसोई ने सेवा और समर्पण भाव पेश किया । संस्था की सदस्या अनामिका गुप्ता ने अपना जन्मोत्सव अकिंचन, निराश्रित बच्चों और बुजुर्गों के साथ मनाया, अनामिका गुप्ता सिटी मोंटेसरी स्कूल में नृत्य की अध्यापिका है।

संस्था के मीडिया प्रभारी दीपक भुटियानी के अनुसार, भोजन वितरण अभियान के तहत आलू-गोभी कद्दू मिक्स सब्जी और चावल परोसा गया।
राष्ट्रीय महिलाध्यक्ष रजनी शुक्ला नें बताया कि अभियान सेक्टर-एम रिक्शा कॉलोनी, रतनखंड पानी टंकी के पास स्थित झुग्गियों, निर्माणाधीन विद्यालय के श्रमिकों और जोन 8 के सामने की झुग्गियों में चलाया गया, जिसमें करीब 1020 जरूरतमंदों को भोजन कराया गया।

संस्था के संस्थापक विपिन शर्मा ने कहा कि भूख केवल शरीर की नहीं होती, बल्कि यह भावनात्मक वेदना भी होती है। वहीं, संस्था में आये धनंजय सिंह (मैनेजर एस. के. डी. कोचिंग) एवं अमित गुप्ता कहते है बुजुर्गों ने कहा कि नवरात्रि पर देवी मां की कृपा से मिला यह भोजन हमारे लिए किसी प्रसाद से कम नहीं है। वहीं अनुराग दूबे नें बताया बच्चों ने भी स्वादिष्ट भोजन पाकर अपनी खुशी जाहिर की। आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि ब्रज की रसोई का उद्देश्य सिर्फ पर्व-त्योहारों पर ही नहीं, बल्कि नियमित रूप से जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाना है। एस. के. डी. कोचिंग के एच. ओ. डी. प्रमोद श्रीवास्तव सर ने कहा समाज के सक्षम वर्ग से जरूरतमंदों की सहायता करने की अपील की। वहीं शिल्पी गुप्ता द्वारा भूख से परेशान बच्चों और बुजुर्गों को प्रेमपूर्वक भोजन कराया गया !
धनंजय सिंह, दीपक भुटियानी, प्रमोद श्रीवास्तव, अनुराग दूबे, अमित गुप्ता, विकास पाण्डेय, आशीष श्रीवास्तव, अशोक कुमार, मुकेश कनौजिया, रंजीत कश्यप, नबल सिंह, निशांत सिंह, दिव्यांशु राज, यथार्थ अग्रवाल, शिल्पी गुप्ता, अनामिका गुप्ता, रजनी शुक्ला सहित कई समाजसेवियों ने भाग लिया। विपिन शर्मा ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।