मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ से उनका फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का किरदार गुरु का है।
धर्मा प्रोडक्शन्स की ओर से सोशल मीडिया पर साझा किए गए पोस्टर में अमिताभ बच्चन, सफेद दाढ़ी और बालों में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में अमिताभ के चेहरे पर दो जगह चोट के निशान हैं, जिनसे खून निकल रहा है।
उनके हाथ में एक तलवार भी है जिसे उन्होंने धारदार जगह से पकड़ा हुआ है।निर्माता ने अमिताभ का लुक जारी करते हुए लिखा, ‘गुरू है गंगा ज्ञान की। काटे भाव का पाश, गुरू उठा ले अस्त्र जब।करे पाप का नाश’…..एक ऐसी रोशनी जिसमें है…अंधेरे को हराने की शक्ति।
गौरतलब है कि स्टार स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस, प्राइम फोकस और स्टारलाईट पिक्चर्स द्वारा निर्मित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन के अलावा रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 9 सितंबर, 2022 को पांच भारतीय भाषा हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।