
सूर्योदय भारत समाचार सेवा : लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली की चांदनी चौक सीट से बीजेपी ने डॉ. हर्षवर्धन का टिकट काट दिया है.! पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली के चांदनी चौक से मौजूदा सांसद डॉ. हर्षवर्धन ने राजनीति से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. डॉ हर्षवर्धन का फैसला तब आया जब इससे एक दिन पहले बीजेपी ने चांदनी चौक से डॉ हर्षवर्धन का टिकट काट दिया है. उन्होंने एक्स पर अपने एक पोस्ट में कहा कि, “अब मैं अपनी जड़ों की ओर लौटना चाहता हूं.” बता दें कि चांदनी चौक सीट से इस बार बीजेपी ने प्रवीण खंडेलवाल को टिकट दिया है !