सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दिल्ली चुनाव के लिए वोटर लिस्ट को लेकर आप और बीजेपी के बीच घमासान मचा हुआ है। संवाददाता सम्मेलन में संजय सिंह ने कई भाजपा नेताओं के एक ही परिसर से बड़ी संख्या में मतदाता आवेदन करने का आरोप लगाया। संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के सांसद और केंद्रीय मंत्री चुनाव आयोग की आंखों में धूल झोंककर फ्रॉड कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि उम्मीदवार प्रवेश वर्मा जिस सांसद बंगले पर कब्ज़ा किए हुए हैं, वहां से 33 वोट बनवाने की एप्लीकेशन दी गयी है। उन्होंने कहा कि 8 महीने से प्रवेश वर्मा सांसद आवास पर कब्ज़ा करके बैठे हैं और उसी पते पर वोट बनवाने की आवेदन दी है।
संजय सिंह ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी और कमलेश पासवान जी के सरकारी आवास के पते पर वोट बनवाने का आवेदन दिया गया। इससे पहले संजय सिंह ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था कि भाजपा ने वोट खरीदने के लिए अपने नेताओं को प्रति मतदाता 10,000 रुपये आवंटित किए हैं लेकिन धन का केवल एक अंश ही लक्षित मतदाताओं तक पहुंचा है। सिंह ने दावा किया कि पूरी राशि वितरित करने के बजाय, भाजपा नेताओं ने मतदाताओं को केवल 1,000 या 1,100 रुपये दिए और शेष 9,000 रुपये अपने पास रख लिये।
आप के दावों का जवाब देते हुए भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोपों को निराधार करार दिया और इसे आप की हताशा करार दिया। सचदेवा ने कहा कि आज के राजनीतिक बयान में अरविंद केजरीवाल और उनके साथियों द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द उनकी असभ्य सामाजिक परवरिश के साथ-साथ राजनीतिक नैतिकता की कमी को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले सितंबर से आप नेताओं को पता है कि उन्होंने राजनीतिक जमीन खो दी है, लेकिन अब उन्हें ज्ञात हो गया है कि अरविंद केजरीवाल भी हार रहे हैं, जिससे वे परेशान हैं।