ब्रेकिंग:

अमरोहा में भिड़े भाजपाई, बाइक रैली बनी फाइट रैली, विधायक की मौजूदगी में भाजयुमो जिलाध्यक्ष पर हमला !

मनोज श्रीवास्तव, लखनऊ : अमरोहा के हसनपुर में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की बाइक रैली में युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पर भाजपा विधायक की मौजूदगी में हमला कर दिया गया। उनके साथ जमकर मारपीट के बाद चाकू से जानलेवा हमला किया गया। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस मामले में तीन लोगों को नामजद करते हुए चार के खिलाफ जानलेवा हमला करने के मामले में केस दर्ज किया गया है।

भाजपा के 45 वें स्थापना दिवस के निमित्त चल रहे कार्यक्रम के तहत बृहस्पतिवार दोपहर को भाजपा युवा मोर्चा की ओर से नगर में बाइक रैली निकाली जा रही थी।मुख्य बाजार में भाजपा के जिला अध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी और विधायक महेंद्र खड़गवंशी एक ही बाइक पर बैठे हुए चल रहे थे। उनके दाएं तरफ भाजपा का झंडा लेकर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष शुभम चौधरी और जिला उपाध्यक्ष शिखर अग्रवाल पैदल चल रहे थे।

दाईं दिशा में उनके साथ जिला उपाध्यक्ष मयंक अग्रवाल चल रहे थे। बताते हैं कि इस दौरान गाली गलौज को लेकर पीछे चल रहे रैली में शामिल युवकों ने युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष शुभम चौधरी के साथ मारपीट शुरू कर दी। मौके पर मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं ने बीच में जाकर मामला शांत कराया।

मामले में पीड़ित युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। सीओ दीप कुमार पंत का कहना है कि मामले में तहरीर के आधार पर गौरव अग्रवाल, दिव्यांश शर्मा और दक्षित शर्मा के खिलाफ जानलेवा हमला करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Loading...

Check Also

ग्रीष्मकालीन अंतर विभागीय T-20 का 12 वां मैच टी. आर. डी. विभाग एवं 13 वां मैच सिगनल विभाग ने जीता

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com