ब्रेकिंग:

भाजपा नेता का होटल ‘जुआ अड्डा’, छापेमारी में 17 लाख रुपया, 31 गिरफ्तार, थानेदार लाइन हाज़िर, नेता फरार !

मनोज श्रीवास्तव, लखनऊ / मेरठ : मेरठ में बीजेपी नेता अंकित मोतला के होटल में जुआ चल रहा था।आरोप है कि दौराला थानेदार के संरक्षण में ! जी हां, पुलिस वाले ही इस गैरकानूनी काम को बढ़ावा दे रहे थे।पुलिस ने जब डीआईजी और एसएसपी के आदेश पर एसपी क्राइम के साथ छापा मारा, तो 31 जुआरी गिरफ्तार हुए और उनसे 17 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई। इस मामले में 21 वाहन और कई मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। सबसे ज्यादा चर्चा इसी बात की है कि इस पूरे गोरखधंधे में थानेदार उत्तमसिंह राठौड़ भी शामिल थे। जिन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है और अब उनकी विभागीय जांच चल रही है।बीजेपी नेता अंकित मोतला इस छापे के बाद से फरार है। अब सवाल यह है कि क्या इस मामले में असली आरोपी को सजा मिलेगी या फिर ये सब कुछ दब जाएगा ?

बहुत दिनों से पुलिस के उच्य अधिकारियों को इसकी शिकायत मिल रही थी कि भाजपा नेता के होटल में स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से जुआ हो रहा है। छापे के बाद होटल मालिक ने छापेमारी वाली टीम पर अपने नजदीकी मंत्री के नाम का धौस जमाना चाहा।लेकिन जब उन्हें पता चला कि मुख्यमंत्री से शिकायत पर पंचम तल के आदेश से कार्रवाई हो रही है तो सबकी घिघ्घी बंध गयी। पुलिस के शख्त रुख से भाजपा नेता अंकित मोतला का नाम भी इस पूरी साजिश में सामने आया। उनका होटल दादरी इलाके में स्थित था, और यहां पर जुआ के अलावा अन्य अवैध गतिविधियां भी चल रही थीं। मोतला की मां जिला पंचायत सदस्य हैं, और वह एक ताकतवर मंत्री के करीबी रिश्तेदार माने जाते हैं।

छापे के बाद अंकित मोतला फरार हो गया। थानेदार उत्तमसिंह राठौड़ को लाइन हाजिर कर दिया गया है और उसकी विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

Loading...

Check Also

पाठ्यक्रम समाप्ति परेड : एमओबीसी – 251 ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एएमसी सेंटर एवं कॉलेज में आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-251 के सफल समापन पर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com